|
रामपुरा तहसील मुखयालय पर अंजुमन इस्लाम कमेटी के तत्वाधान में मुस्लिम जनो ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम रामपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सोपकर अपना आक्रोश व्यक्त किया इस विषय में शहर काजी ने जानकारी देते हुए बताया धार्मिक एकता व सामाजिक सौहार्द के प्रतिक हजरत ख्वाजा गरीब अजमेर दरगाह को लेकर झूठे मनगढत विवादास्पद तथ्यो के आधार पर न्यायालय मे झूठी कार्यवाहीया कर सभंल मस्जिद कि तरह ही षडयंत्र पूर्वक सर्वे आर्डर या अन्य प्रकार कि कार्यवाही कर मुस्लिम पक्ष कि धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाई जा रही है! साथ ही संभल उ०प्र०कि जामा मस्जिद के सबंध मे न्यायालय द्वारा बिना दूसरे पक्ष को सुने एक तरफा सर्वे का आदेश दिया तथा जिस दिन सर्वे का आदेश दिया, प्रशासन ने उसी दिन बिना किसी नोटिस के मस्जिद मे जांकर सर्वे के नाम पर खुदाई शुरू कर दी, जिसको लेकर हिंसा हो गई और इस हिंसा मे पांच मुस्लिम व्यक्ति गोलीयो से शहीद हो गये जो इस लोकतंत्र के लिये बहुत ही निन्दनीय है, साथ ही जिसके समस्त मुस्लिम समाज मे रोष है ऐसी गलत कार्यवाहीयो व ऐसे कृत्यो कि पूरी समाज निन्दा करता है! और पूरा समाज इस प्रकार कि झूठी व गलत कार्यवाही करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही कि मांग करता है। तथा ऐसे लोगो पर अंकुश लगाया जाना न्यायोचित है! तथा ऐसे मामले में सरकार गंभीरता से विचार कर देश में बॅशता फैलाने एंव भाई चारे को खत्म करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने कि मांग की |
रामपुरा तहसील मुखयालय पर अंजुमन इस्लाम कमेटी के तत्वाधान में मुस्लिम जनो ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम रामपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सोपकर अपना आक्रोश व्यक्त किया इस विषय में शहर काजी ने जानकारी देते हुए बताया धार्मिक एकता व सामाजिक सौहार्द के प्रतिक हजरत ख्वाजा गरीब अजमेर दरगाह को लेकर झूठे मनगढत विवादास्पद तथ्यो के आधार पर न्यायालय मे झूठी कार्यवाहीया कर सभंल मस्जिद कि तरह ही षडयंत्र पूर्वक सर्वे आर्डर या अन्य प्रकार कि कार्यवाही कर मुस्लिम पक्ष कि धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाई जा रही है! साथ ही संभल उ०प्र०कि जामा मस्जिद के सबंध मे न्यायालय द्वारा बिना दूसरे पक्ष को सुने एक तरफा सर्वे का आदेश दिया तथा जिस दिन सर्वे का आदेश दिया, प्रशासन ने उसी दिन बिना किसी नोटिस के मस्जिद मे जांकर सर्वे के नाम पर खुदाई शुरू कर दी, जिसको लेकर हिंसा हो गई और इस हिंसा मे पांच मुस्लिम व्यक्ति गोलीयो से शहीद हो गये जो इस लोकतंत्र के लिये बहुत ही निन्दनीय है, साथ ही जिसके समस्त मुस्लिम समाज मे रोष है ऐसी गलत कार्यवाहीयो व ऐसे कृत्यो कि पूरी समाज निन्दा करता है! और पूरा समाज इस प्रकार कि झूठी व गलत कार्यवाही करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही कि मांग करता है। तथा ऐसे लोगो पर अंकुश लगाया जाना न्यायोचित है! तथा ऐसे मामले में सरकार गंभीरता से विचार कर देश में बॅशता फैलाने एंव भाई चारे को खत्म करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने कि मांग की
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |