|
रामपुरा नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जलझूलनी ढोल ग्यारस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में मनमोहक झांकियो सुसज्जित बेवाण हैरतअंगेज करतबों के साथ ढोल ग्यारस का चल समारोह नगर नायक भगवान जगदीश की पूजा आरती के साथ शाम सात बजे प्रारंभ हुआ इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु रामपुरा पहुंचे और वीर भीम सैनी व्यायाम शाला के अखाड़े में व्यवस्थापकों का शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया चल समारोह में सबसे आगे वीर भीमसेनी व्यायाम शाला के पहलवान अपने हैरतअंगेज कारनामों एवम कलाबाजियों का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे चल समारोह जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर गणपति चौक छोटा बाजार पिपली चौक चुना कोठी सूरज घाट लालबाग शिवाजी चौराहा बड़ा बाजार होते हुए माणक चौक पहुंचा इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भक्तों के लिए जगह-जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी चल समारोह माणक चोक स्थित कल्याण राय मंदिर पर पहुचा जहा महा आरती के पश्चात सभी देवविमान एवं झांकियो का कारवां बड़ा तालाब पहुंचे जहां देव प्रतिमाओं को स्नान करवाकर महा आरती की गई एवं भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया इसके पश्चात सभी विमान देर रात 2 बजे अपने-अपने मंदिरों की ओर प्रस्थान के लिए निकले इस अवसर पर आदर्श हिंदू सेवा समिति द्वारा चालित झांकियां फैंसी ड्रेस कलाकारों एवं स्थाई झांकियो के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर नगर परिषद एवं पुलिस विभाग विद्युत विभाग राजस्व विभाग सहित सभी प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद नजर आयी |
रामपुरा नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जलझूलनी ढोल ग्यारस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में मनमोहक झांकियो सुसज्जित बेवाण हैरतअंगेज करतबों के साथ ढोल ग्यारस का चल समारोह नगर नायक भगवान जगदीश की पूजा आरती के साथ शाम सात बजे प्रारंभ हुआ इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु रामपुरा पहुंचे और वीर भीम सैनी व्यायाम शाला के अखाड़े में व्यवस्थापकों का शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया चल समारोह में सबसे आगे वीर भीमसेनी व्यायाम शाला के पहलवान अपने हैरतअंगेज कारनामों एवम कलाबाजियों का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे चल समारोह जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर गणपति चौक छोटा बाजार पिपली चौक चुना कोठी सूरज घाट लालबाग शिवाजी चौराहा बड़ा बाजार होते हुए माणक चौक पहुंचा इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भक्तों के लिए जगह-जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी चल समारोह माणक चोक स्थित कल्याण राय मंदिर पर पहुचा जहा महा आरती के पश्चात सभी देवविमान एवं झांकियो का कारवां बड़ा तालाब पहुंचे जहां देव प्रतिमाओं को स्नान करवाकर महा आरती की गई एवं भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया इसके पश्चात सभी विमान देर रात 2 बजे अपने-अपने मंदिरों की ओर प्रस्थान के लिए निकले इस अवसर पर आदर्श हिंदू सेवा समिति द्वारा चालित झांकियां फैंसी ड्रेस कलाकारों एवं स्थाई झांकियो के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर नगर परिषद एवं पुलिस विभाग विद्युत विभाग राजस्व विभाग सहित सभी प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद नजर आयी
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |