|
सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट समीपस्त गांव कदवासा और महपुरा पूरण के बीच में सिमाड़ा के बालाजी के यहां पर श्री नर्मदेश्वर शिव महापुराण कथा श्रध्देय श्री गोपाल कृष्ण जी उपाध्याय मां कामाख्या धाम निशानियां सोयत कला के मुखारविंद से हो रही है आचार्य श्री ने संगीतमय शिव महापुराण कथा में बताया कि संतों का काम भक्तजनों में काम क्रोध वासना से बाहर लाना है। एक बार एक संत श्री ने बहते हुए जल से बिच्छू को बचाने का प्रयास किया तो भी बिच्छू ने उन्हें बार-बार डंक मार कर डसता रहा वहां पास ही बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि आप बार-बार इस बिच्छू को पकड़ रहे हो और यह बिच्छू आपको बार-बार डस रहा है। |
सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
समीपस्त गांव कदवासा और महपुरा पूरण के बीच में सिमाड़ा के बालाजी के यहां पर श्री नर्मदेश्वर शिव महापुराण कथा श्रध्देय श्री गोपाल कृष्ण जी उपाध्याय मां कामाख्या धाम निशानियां सोयत कला के मुखारविंद से हो रही है आचार्य श्री ने संगीतमय शिव महापुराण कथा में बताया कि संतों का काम भक्तजनों में काम क्रोध वासना से बाहर लाना है। एक बार एक संत श्री ने बहते हुए जल से बिच्छू को बचाने का प्रयास किया तो भी बिच्छू ने उन्हें बार-बार डंक मार कर डसता रहा वहां पास ही बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि आप बार-बार इस बिच्छू को पकड़ रहे हो और यह बिच्छू आपको बार-बार डस रहा है।
आप इस बिच्छू को छोड़ क्यों नहीं देते हो तो संत श्री ने कहा कि यह 5 ग्राम का बिच्छू जब अपने स्वभाव को नहीं छोड़ रहा है। तो में भला अपने स्वभाव को क्यों छोड़ूं और संत श्री बिच्छू को जल से बाहर निकाल देते हैं।
संत श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में हम अपनी संस्कार तहजीब सभ्यता धर्म को भूलकर आडंबर व, पश्चातसंस्कृति की ओर बढ़ रहा हैं। जो बड़े खेद का विषय है
हम अपने बच्चों के नाम चिंटू पिंटू बबलू सोनू आदि रख रहे हैं यदि हम अपने बच्चों का नाम शंकर ,राम, कृष्ण, बलराम, श्रवन कुमार,आदि रखें तो हम उसको पुकारते समय हमेशा ईश्वर को याद करेंगे जो हमें जीवन को तारने में सफलता प्राप्त करवायेगा कल दिनांक 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री बनोड़ा बालाजी का स्वर्ण रजत रथ की शोभायात्रा इंटरनेशनल इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कदवासा चौराहे से कथा स्थल तक विशाल शोभायात्रा के साथ आगमन होगा जिसमें पंजाबी ढोल डीजे व पुष्प वर्षा के साथ स्वर्ण रजत रथ की अगवानी होगी वह रात्रि में राजू जी महाराज जैसलमेर सांचौर वाले के
द्वारा विशाल भजन संध्या भी आयोजित होगी कथा स्थल पर प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग का पूजन व रुद्राक्ष वितरण हो रहा है कथा का आयोजन
सुतलिया परिवार के दुलीचन्द धाकड़ नानालाल धाकड़ बंशीलाल धाकड़ बाबूलाल धाकड़ महुपुरा पूरण वालों की तरफ से रखा गया है । इस कथा में डॉक्टर कैलाश धाकड़ प्राचार्य श्री लाल धाकड़ जयलाल धाकड़ पूर्व सरपंच सुजानपुर बजरंग धाकड़ सरपंच कदवासा, सुरेश सुथार फूलचंद बाड़ोलिया, दिनेश धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, आदि।,का सराहनीय सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक पंकज शर्मा उमेदपुरा द्वारा किया गया।
महुपुरा पुरण ,व कथा में लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया व कथा के अंत में नर्मदेश्वर शिव महापुराण की आरती कर प्रसादी वितरण की गई i
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |