|
आज का युवा जहां कुसंगतियों में लिप्त होकर अपना भविष्य अंधकार मय करता जा रहा है वही रामपुरा नगर के युवाओं ने वह कर दिखाया है जो किसी प्रेरणा से कम नहीं है नगर के युवाओं ने नगर के प्रख्यात संत हर हर महादेव गुरुदेव से प्रेरणा लेकर गौ माता की सेवा के लिए गौ सेवा उपचार केंद्र एवं निशुल्क गौशाला का निर्माण किया है नगर के बालाजी परिसर पुरानी तहसील प्रांगण क्षेत्र में उजाड़ पड़े भूखंड पर गौ माता की सेवा को समर्पित युवाओं ने उस भूखंड को स्वच्छ कर चद्दर शेड लगवा कर जन सहयोग के माध्यम से उक्त उजाड़ पड़े भूखंड को गौशाला एवं उपचार केंद्र का रूप दिया है युवाओं द्वारा प्रतिदिन यहां आकर श्रमदान किया जाता है इसके साथ ही नगर में रोग ग्रसित गोधन पशुओं को लाकर उनका उपचार भी किया जाता है इसके लिए युवाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी संचालित किया गया है जिसमें नगर या नगर के आसपास कहीं भी बीमार पीड़ित गौ माता या गोधन की सूचना मिलने पर युवाओं का समूह बीमार रोगग्रसित गौ माता को लेकर आते हैं उसके बाद उक्त उपचार केंद्र पर गौ माता का इलाज करते हैं इसके साथ ही निराश्रित गौ माता के संरक्षण के लिए भी युवाओं द्वारा अस्थाई गौशाला का निर्माण किया गया है जहां श्रमदान के माध्यम से युवाओं द्वारा प्रतिदिन गौ सेवा की जाती है गुरुदेव हर हर महादेव से प्रेरणा लेकर युवाओं ने गोपाष्टमी पर जन सहयोग के माध्यम से 3 क्विंटल गो ग्रास लापसी बनाकर नगर की कनिष्क गौ सेवा समिति नाका नंबर दो भदाना गौशाला खेतपाल्या गौशाला एवं हर हर महादेव दत्त अखाड़ा स्थित गौशाला सहित नगर में विचरण करने वाली निराश्रित गो माता को भी उक्त लापसी का सेवन करवाया नगर के युवाओं द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है |
आज का युवा जहां कुसंगतियों में लिप्त होकर अपना भविष्य अंधकार मय करता जा रहा है वही रामपुरा नगर के युवाओं ने वह कर दिखाया है जो किसी प्रेरणा से कम नहीं है नगर के युवाओं ने नगर के प्रख्यात संत हर हर महादेव गुरुदेव से प्रेरणा लेकर गौ माता की सेवा के लिए गौ सेवा उपचार केंद्र एवं निशुल्क गौशाला का निर्माण किया है नगर के बालाजी परिसर पुरानी तहसील प्रांगण क्षेत्र में उजाड़ पड़े भूखंड पर गौ माता की सेवा को समर्पित युवाओं ने उस भूखंड को स्वच्छ कर चद्दर शेड लगवा कर जन सहयोग के माध्यम से उक्त उजाड़ पड़े भूखंड को गौशाला एवं उपचार केंद्र का रूप दिया है युवाओं द्वारा प्रतिदिन यहां आकर श्रमदान किया जाता है इसके साथ ही नगर में रोग ग्रसित गोधन पशुओं को लाकर उनका उपचार भी किया जाता है इसके लिए युवाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी संचालित किया गया है जिसमें नगर या नगर के आसपास कहीं भी बीमार पीड़ित गौ माता या गोधन की सूचना मिलने पर युवाओं का समूह बीमार रोगग्रसित गौ माता को लेकर आते हैं उसके बाद उक्त उपचार केंद्र पर गौ माता का इलाज करते हैं इसके साथ ही निराश्रित गौ माता के संरक्षण के लिए भी युवाओं द्वारा अस्थाई गौशाला का निर्माण किया गया है जहां श्रमदान के माध्यम से युवाओं द्वारा प्रतिदिन गौ सेवा की जाती है गुरुदेव हर हर महादेव से प्रेरणा लेकर युवाओं ने गोपाष्टमी पर जन सहयोग के माध्यम से 3 क्विंटल गो ग्रास लापसी बनाकर नगर की कनिष्क गौ सेवा समिति नाका नंबर दो भदाना गौशाला खेतपाल्या गौशाला एवं हर हर महादेव दत्त अखाड़ा स्थित गौशाला सहित नगर में विचरण करने वाली निराश्रित गो माता को भी उक्त लापसी का सेवन करवाया नगर के युवाओं द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |