कुकड़ेश्वर । डोल ग्यारस के पावन पर्व पर नगर के सभी प्रमुख मंदिरों के भगवान डोल में बैठकर नगर भ्रमण पर निकले जगह-जगह भक्तों ने पूजा आरती कर प्रसाद बाट कर भगवान की अगवानी की।
सामूहिक आरती में मुखर्जी चौक पर फ्रेंड्स क्लब द्वारा सभी डोल की सामूहिक पूजा आरती की गई। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार, थाना प्रभारी आर एस डांगी, समाजसेवी शंकरलाल मालवीय, विजय श्रीमाल, जिनेंद्र कुमार मारू, बंटी मणिक, तुलसीराम मालवीय, सुरेश मालवीय, कैलाश राठौर, तेजकरण सोनी, ठाकुर प्रताप सिंह, संजय मुजावदिया, संजय आचार्य, प्रमोद व्यास, प्रकाश दानगढ़ आदि गणमान्य लोगों ने नगर वासियों की उपस्थिति में सभी मंदिरों के बेवाणो की सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डोल एकादशी का पर्व धूमधाम पूर्वक मनाया गया प्रातः काल से ही मंदिरों को सजाकर भगवान के डोल को आकर्षक बानौ से सजाए गए, लाइट डेकोरेशन इत्यादि कर उन्हें सहस्त्र मुखी महादेव के पवित्र सरोवर में ले जाया गया, जहां भगवान के स्नान पूजन के बाद डोल ग्यारस का चल समारोह प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों पर होता होता मुखर्जी चौक पहुंचा, जहां महा आरती के बाद सभी डोल अपने-अपने मंदिरों की ओर प्रस्थान किया। चल समारोह में प्रमुख रूप से क्षत्रिय खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, सूर्यवंशी तंबोली समाज के लक्ष्मीनाथ मंदिर, लक्ष्मीनाथ गढ़िया मंदिर, भावसार समाज मंदिर, सारस्वत ब्राह्मण समाज के अमरेश्वर मंदिर, शेषा अवतार मंदिर सहित लगभग 15 से अधिक मंदिरों के रथ सज धज कर चल समारोह में शामिल। हुए फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष सोनू शास्त्री ने अंत में सभी का आभार माना।
|