|
रामपुरा तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नीमच मनासा मार्ग पर जन्नत के पास राम खेड़ा स्थित है। इसी गांव के चिकली मार्ग से लबे सड़क अवैध मिट्टी के खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। यह मिट्टी ईट भठ्ठों पर ईट बनाने के लिए काफी संख्या में प्रयोग किया जा रहा है। जिसके कारण मिट्टी खुदाई का कार्य सफेदपोश ठेकेदारों द्वारा तेजी के साथ अनवरत जारी है, लेकिन इसकी रोकथाम करने वाला कोई भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं जा रहा है। सफेदपोश मिट्टी खनन ठेकेदारों का मिट्टी खनन से प्रतिदिन लाखों रुपए मोटी रकम कमा कर लाल हो जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि अवैध मिट्टी खनन होने की जानकारी किसी को नहीं है, जिस जगह अवैध खनन हो रहा है महज थोड़ी दूर पर रामपुरा थाना क्षेत्र का पुलिस चौकी भी स्थित है। पुलिस को इस अवैध खनन के विषय में कुछ भी पता नहीं है यह बताना बेईमानी होगी। सब कुछ पता होते हुए भी पुलिस चुपचाप बैठी रहती है और खनन माफिया भूमि को खनकर अपने कारोबार को बढ़ाते चले जा रहे हैं। इन अवैध खनन माफियाओं के बारे में कहा जा रहा है कि काश्तकारों से यह माफिया कम दामों में तीन-चार फुट मिट्टी निकालने का वादा करते हुए खेत को लीज पर ले लेते हैं। लेकिन जब भी खनन होता है तो वह 30 फुट नीचे तक खनन कर मिट्टी निकाल लेते हैं। जिससे खेत का अस्तित्व ही खत्म कर देते हैं। अवैध मिट्टी खनन की मिट्टी राम खेड़ा गांव से ट्राली के माध्यम से परिवहन कर रात में ईट भट्टा संचालकों को बेची जा रही है रामपुरा कुकड़ेश्वर मार्ग के बीच रात भर अवैध मिट्टी खनन के ट्रैक्टर अवैध कारोबार को छुपाने के लिए रात में ट्रैक्टरों का परिवहन एवं खुदाई का काम करते हैं जहां जेसीबी के माध्यम से रात भर खुदाई होती है एवं सवेरे प्रो फटने से पहले खुदाई की भी मिट्टी को ठिकाने लगा दिया जाता है अवैध मिट्टी खनन के बारे में खनन अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों से भी कई बार क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसान शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। यही कारण है कि मिट्टी खनन माफिया तेजी के साथ खेतों से मिट्टी निकाल कर लाखों रुपए की अवैध कमाई कर मालामाल हो रहे हैं। |
रामपुरा तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नीमच मनासा मार्ग पर जन्नत के पास राम खेड़ा स्थित है। इसी गांव के चिकली मार्ग से लबे सड़क अवैध मिट्टी के खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। यह मिट्टी ईट भठ्ठों पर ईट बनाने के लिए काफी संख्या में प्रयोग किया जा रहा है। जिसके कारण मिट्टी खुदाई का कार्य सफेदपोश ठेकेदारों द्वारा तेजी के साथ अनवरत जारी है, लेकिन इसकी रोकथाम करने वाला कोई भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं जा रहा है। सफेदपोश मिट्टी खनन ठेकेदारों का मिट्टी खनन से प्रतिदिन लाखों रुपए मोटी रकम कमा कर लाल हो जा रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि अवैध मिट्टी खनन होने की जानकारी किसी को नहीं है, जिस जगह अवैध खनन हो रहा है महज थोड़ी दूर पर रामपुरा थाना क्षेत्र का पुलिस चौकी भी स्थित है। पुलिस को इस अवैध खनन के विषय में कुछ भी पता नहीं है यह बताना बेईमानी होगी। सब कुछ पता होते हुए भी पुलिस चुपचाप बैठी रहती है और खनन माफिया भूमि को खनकर अपने कारोबार को बढ़ाते चले जा रहे हैं।
इन अवैध खनन माफियाओं के बारे में कहा जा रहा है कि काश्तकारों से यह माफिया कम दामों में तीन-चार फुट मिट्टी निकालने का वादा करते हुए खेत को लीज पर ले लेते हैं। लेकिन जब भी खनन होता है तो वह 30 फुट नीचे तक खनन कर मिट्टी निकाल लेते हैं। जिससे खेत का अस्तित्व ही खत्म कर देते हैं। अवैध मिट्टी खनन की मिट्टी राम खेड़ा गांव से ट्राली के माध्यम से परिवहन कर रात में ईट भट्टा संचालकों को बेची जा रही है रामपुरा कुकड़ेश्वर मार्ग के बीच रात भर अवैध मिट्टी खनन के ट्रैक्टर अवैध कारोबार को छुपाने के लिए रात में ट्रैक्टरों का परिवहन एवं खुदाई का काम करते हैं जहां जेसीबी के माध्यम से रात भर खुदाई होती है एवं सवेरे प्रो फटने से पहले खुदाई की भी मिट्टी को ठिकाने लगा दिया जाता है
अवैध मिट्टी खनन के बारे में खनन अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों से भी कई बार क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसान शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।
यही कारण है कि मिट्टी खनन माफिया तेजी के साथ खेतों से मिट्टी निकाल कर लाखों रुपए की अवैध कमाई कर मालामाल हो रहे हैं।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |