|
नई विधा पत्रकार रतन लाल सोलंकी को पितृ शोक । सिंगोली।ग्राम झांतला की नई आबादी में नई विधा पत्रकार रतनलाल सोलंकी वह नारायण सोलंकी के पिता श्री बालूराम खटीक 1 जनवरी बुधवार रात्रि में निधन हो गया जिनकी अंतिम शव यात्रा 2 जनवरी गुरुवार को चकडोल के रूप में उनके निज आवास नई आबादी से निकाली गई जिसमें सत्संग भजनों के साथ नई आबादी स्थित श्मशान घाट ले जाई गई ।जहां आपके पुत्र रतनलाल व नारायण सोलंकी द्वारा मुकाबनी दी गई शमशान घाट पर एक शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन डिप्टी रेंजर प्रभु लाल सोलंकी रतनगढ़ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा अध्यापक संतोष कुमार खेर भजन गायक विजय सेन आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बालू राम जी खटीक का जीवन सादगी सरलता व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया आप साधारण किसान व मकान बनाने के कुशल कारीगर थे। आपके अच्छे आचरण व संस्कारों से परिवार को आगे बढ़ाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई वक्ताओं ने आगे कहा कि मानव जीवन अनमोल है। इसे व्यर्थ व गलत कार्यों में न लगाकर इस जीवन को सदकार्य परोपकार व परमार्थ में लगाकर हर व्यक्ति को जीवन की सार्थकता साबित करनी चाहिए स्वर्गीय बालूराम जी खटीक कई सालों से पेरेलेसेंस लकवा की बीमारी से ग्रसित थे। व दैनिक क्रिया में भी असमर्थ थे। लेकिन उनके अच्छे संस्कारों से परिजनों ने कई वर्षों तक उनकी देखभाल व सेवा की वह तारीफे काबिल है। जीवन में अपने माता-पिता की सेवा इंसानियत भाईचारे की भावना ,दया ,अहिंसा, परमार्थ, परोपकार, व दीन दुखियों की सेवा ही असली जीवन का महत्व व धर्म,होता है। जीवन में मृत्यु अटल सत्य है। जिससे हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है। इसलिए हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए जीवन क्षणभंगुर है। इस पर कभी अभिमान नहीं करना चाहिए । ।़शमशान घाट की दयनिय स्थिति पर लोगों ने जताया रोश,़। ग्राम झांतला की नई आबादी शमशान घाट की स्थिति काफी दयनीय है। और अभी तक वहां नाम मात्र का विकास न हो पाने के कारण लोगों ने गहरा रोश जताया उसी को लेकर उपस्थित लोगों द्वारा झोली फैला कर सहयोग एकत्रित कर एक स्थानीय समिति के माध्यम से श्मशान विकास करने का फैसला लिया गया इस मौके पर श्री बालूराम जी खटीक के परिवार द्वारा भी ₹2100 देने की घोषणा की गई जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने आगामी जनपद की किस्त जहां,शव जलाया जाता है। वहां चबूतरा निर्माण वह टिन सेट बनवाने की घोषणा की अंतिम शव यात्रा में रामलाल खटीक धनगांव, मूलचंद खटीक पत्रकार सतीश सेन, जुल्फिकार भुट्टो ,गोपाल सिंह राजपूत ,शंभूलाल प्रजापत ,शंकर लाल खटीक, कैलाश नाथ, नंदलाल राठौर ,दिलीप सेन ,शंभू लाल खटीक, मोहनलाल खटीक, बाबूलाल राठौर, कवर लाल राठौर, गोवर्धन लाल माली ,पन्नालाल खटीक ,रमेश नाथ ,राजू खटिक ,प्रकाश खटीक, लाभचंद खटीक आदि कई लोग उपस्थित थे। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट |
नई विधा पत्रकार रतन लाल सोलंकी को पितृ शोक ।
सिंगोली।ग्राम झांतला की नई आबादी में नई विधा पत्रकार रतनलाल सोलंकी वह नारायण सोलंकी के पिता श्री बालूराम खटीक 1 जनवरी बुधवार रात्रि में निधन हो गया जिनकी अंतिम शव यात्रा 2 जनवरी गुरुवार को चकडोल के रूप में उनके निज आवास नई आबादी से निकाली गई जिसमें सत्संग भजनों के साथ नई आबादी स्थित श्मशान घाट ले जाई गई ।जहां आपके पुत्र रतनलाल व नारायण सोलंकी द्वारा मुकाबनी दी गई शमशान घाट पर एक शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन डिप्टी रेंजर प्रभु लाल सोलंकी रतनगढ़ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा अध्यापक संतोष कुमार खेर भजन गायक विजय सेन आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बालू राम जी खटीक का जीवन सादगी सरलता व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया आप साधारण किसान व मकान बनाने के कुशल कारीगर थे। आपके अच्छे आचरण व संस्कारों से परिवार को आगे बढ़ाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई वक्ताओं ने आगे कहा कि मानव जीवन अनमोल है। इसे व्यर्थ व गलत कार्यों में न लगाकर इस जीवन को
सदकार्य परोपकार व परमार्थ में लगाकर हर व्यक्ति को जीवन की सार्थकता साबित करनी चाहिए स्वर्गीय बालूराम जी खटीक कई सालों से पेरेलेसेंस लकवा की बीमारी से ग्रसित थे। व दैनिक क्रिया में भी असमर्थ थे। लेकिन उनके अच्छे संस्कारों से परिजनों ने कई वर्षों तक उनकी देखभाल व सेवा की वह तारीफे काबिल है। जीवन में अपने माता-पिता की सेवा इंसानियत भाईचारे की भावना ,दया ,अहिंसा, परमार्थ, परोपकार, व दीन दुखियों की सेवा ही असली जीवन का महत्व व धर्म,होता है। जीवन में मृत्यु अटल सत्य है। जिससे हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है। इसलिए हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए जीवन क्षणभंगुर है। इस पर कभी अभिमान नहीं करना चाहिए ।
।़शमशान घाट की दयनिय स्थिति पर लोगों ने जताया रोश,़। ग्राम झांतला की नई आबादी शमशान घाट की स्थिति काफी दयनीय है। और अभी तक वहां नाम मात्र का विकास न हो पाने के कारण लोगों ने गहरा रोश जताया उसी को लेकर उपस्थित लोगों द्वारा झोली फैला कर सहयोग एकत्रित कर एक स्थानीय समिति के माध्यम से श्मशान विकास करने का फैसला लिया गया इस मौके पर श्री बालूराम जी खटीक के परिवार द्वारा भी ₹2100 देने की घोषणा की गई जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने आगामी जनपद की किस्त जहां,शव जलाया जाता है। वहां चबूतरा निर्माण वह टिन सेट बनवाने की घोषणा की अंतिम शव यात्रा में रामलाल खटीक धनगांव, मूलचंद खटीक पत्रकार सतीश सेन, जुल्फिकार भुट्टो ,गोपाल सिंह राजपूत ,शंभूलाल प्रजापत ,शंकर लाल खटीक, कैलाश नाथ, नंदलाल राठौर ,दिलीप सेन ,शंभू लाल खटीक, मोहनलाल खटीक, बाबूलाल राठौर, कवर लाल राठौर, गोवर्धन लाल माली ,पन्नालाल खटीक ,रमेश नाथ ,राजू खटिक ,प्रकाश खटीक, लाभचंद खटीक आदि कई लोग उपस्थित थे।
सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |