|
नीमच। शहर के विकास नगर में एक व्यापारी के घर में अलमारी से अज्ञात बदमाश ने लगभग 20 लाख की नकदी सोना चांदी की रकम चोर कर ली। जिसकी रिर्पोट केंट थाने में की गई है पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सीमेंट व पेट्रोल पंप का व्यवसायी भाजपा नेता अनिल नागौरी ने केंट थाने में शिकायत कर बताया की मेरे मकान क्रमाक .0814/3 विकास नगर नीमच मेरे परिवार में मेरी पत्नि व पुत्र हम तीनो रहते है । रोजाना सुबह 10.30 बजे करीब पेट्रोल पम्प चला जाता हुँ घर पर मेरी पत्नी रहती है मेरे मकान में चार कमरे व एक हाल है मेरी शादी में मेरी पत्नि को मेरे ससुराल वालो ने सोने व हीरे जडित रकमे चडाई थी 27 दिसम्बर को मेरी पत्नि ने अपनी सोने व हीरे जडित रकमे बैंक के लॉकर में रखने अलमारी खोल कर निकलने लगी देखा तो रकमे दराज में नही थी तब मेरी पत्नी ने मुझे फोन कर बताया की आपने रकमे कही रखी है तत्काल में घर आया व कमरे व अलमारी में चेक करने रकम नही मिली फिर मेने अपने सीमेंट व पेट्रोल पम्प के व्यवसाय से आये रुपये जो दूसरी अलमारी में रखे थे उसको खोलकर देखते अलमारी में करीब 15 से 20 लाख रुपये भी नही दिखे मेरी पत्नी हमेशा अलमारी की चाबी अलमारी के पास ही रहती है, बाद मेने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नही मिली अज्ञात बदमाश मेरे घर में रखी अलमारी का ताला खोल कर नगदी व सोने व हीरे जडित जेवर चुरा ले गया है । पुलिस ने फरियादी की शिकायत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। |
नीमच। शहर के विकास नगर में एक व्यापारी के घर में अलमारी से अज्ञात बदमाश ने लगभग 20 लाख की नकदी सोना चांदी की रकम चोर कर ली। जिसकी रिर्पोट केंट थाने में की गई है पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सीमेंट व पेट्रोल पंप का व्यवसायी भाजपा नेता अनिल नागौरी ने केंट थाने में शिकायत कर बताया की मेरे मकान क्रमाक .0814/3 विकास नगर नीमच मेरे परिवार में मेरी पत्नि व पुत्र हम तीनो रहते है । रोजाना सुबह 10.30 बजे करीब पेट्रोल पम्प चला जाता हुँ घर पर मेरी पत्नी रहती है मेरे मकान में चार कमरे व एक हाल है मेरी शादी में मेरी पत्नि को मेरे ससुराल वालो ने सोने व हीरे जडित रकमे चडाई थी 27 दिसम्बर को मेरी पत्नि ने अपनी सोने व हीरे जडित रकमे बैंक के लॉकर में रखने अलमारी खोल कर निकलने लगी देखा तो रकमे दराज में नही थी तब मेरी पत्नी ने मुझे फोन कर बताया की आपने रकमे कही रखी है तत्काल में घर आया व कमरे व अलमारी में चेक करने रकम नही मिली फिर मेने अपने सीमेंट व पेट्रोल पम्प के व्यवसाय से आये रुपये जो दूसरी अलमारी में रखे थे उसको खोलकर देखते अलमारी में करीब 15 से 20 लाख रुपये भी नही दिखे मेरी पत्नी हमेशा अलमारी की चाबी अलमारी के पास ही रहती है, बाद मेने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नही मिली अज्ञात बदमाश मेरे घर में रखी अलमारी का ताला खोल कर नगदी व सोने व हीरे जडित जेवर चुरा ले गया है । पुलिस ने फरियादी की शिकायत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |