|
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी मालवा प्रांत का शक्ति संगम 29 दिसंबर रविवार को उज्जैन में होने जा रहा है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल रामपुरा के तत्वाधान मे रामपुरा नगर से 220 मातृशक्ति दुर्गा वाहिनियों का दल आज प्रातः 5:00 बजे रामपुरा नगर के हृदय स्थल लालबाग से रवाना हुआ इस अवसर पर सभी दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों को स्वल्पाहार कर शक्ति संगम के लिए जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
कार्यक्रम में संपूर्ण मालवा प्रांत से लगभग 25 हजार माताओं और बहनों का एकत्रीकरण रविवार को प्रात: 10 बजे त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र में होगा। यहां से शौर्य यात्रा निकलेगी, जिसमें करीब 20 से 25 हजार बहनें 6-6 की पंक्ति में महाकाल लोक से गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सराफा, कण्ठाल चौराहा, कोयला फाटक होकर सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेंगी वहां दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का उद्बोधन प्राप्त होगा। |
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी मालवा प्रांत का शक्ति संगम 29 दिसंबर रविवार को उज्जैन में होने जा रहा है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल रामपुरा के तत्वाधान मे रामपुरा नगर से 220 मातृशक्ति दुर्गा वाहिनियों का दल आज प्रातः 5:00 बजे रामपुरा नगर के हृदय स्थल लालबाग से रवाना हुआ इस अवसर पर सभी दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों को स्वल्पाहार कर शक्ति संगम के लिए जा रही बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
कार्यक्रम में संपूर्ण मालवा प्रांत से लगभग 25 हजार माताओं और बहनों का एकत्रीकरण रविवार को प्रात: 10 बजे त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र में होगा। यहां से शौर्य यात्रा निकलेगी, जिसमें करीब 20 से 25 हजार बहनें 6-6 की पंक्ति में महाकाल लोक से गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सराफा, कण्ठाल चौराहा, कोयला फाटक होकर सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेंगी वहां दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का उद्बोधन प्राप्त होगा।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |