|
सिगोली। ग्राम पंचायत झांतला में उप सरपंच के रिक्त हुए पद पर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उपसरपंच पद पर निर्वाचन करवाया गया जिसके तहत भाजपा समर्पित लाभचंद्र पटवा को निर्विरोध उपसरपंच पद पर चुन लिया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया 11:00 से शुरू की गई। जिसमें भाजपा समर्पित एक ही उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल किया गया। अन्य उम्मीदवार नहीं होने से निर्वाचन अधिकारी ने लाभचंद्र पटवा को निर्विरोध उपसरपंच पद के लिए प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित घोषित किया गया। इस निर्वाचन प्रक्रिया में नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर सिंगोली, पीठासीन अधिकारी दिलीप गुर्जर ,ए,डी,ई,ओ वह पटवारी प्रकाश शुक्ला ,पंचायत सचिव जगन्नाथ राव, सह सचिव प्रदीप सुथार ,द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण किया गया। ज्ञात रहे झांतला में पूर्व उपसरपंच की मृत्यु हो जाने के बाद उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की गई। वर्तमान में ग्राम पंचायत झांतला में 20 वार्ड है। जिसमें 15 वार्डो पर भाजपा का कब्जा है। इसलिए भाजपा का उपसरपंच बनना तय था। कांग्रेस की ओर से एक भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। इस कारण भाजपा समर्पित लाभचंद धाकड़ निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इस निर्वाचन प्रक्रिया में सिंगोली मंडल महामंत्री पारस जैन, युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन, सरपंच श्रीमती पूजा धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ,सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ ,श्रवन सेन, रतन सोलंकी, प्रेमचंद प्रजापत, मोहन खटीक, नरेश सुथार, रमेश चंद्र धाकड़, शंकर लाल धाकड़, भगवान लाल बलाई, रवि ढरणा, नरेंद्र छिपा आदि पंचायत द्वारा भाग लिया गया। उपसरपंच लाभचंद धाकड़ को दुपट्टा ओड़ाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। |
सिगोली। ग्राम पंचायत झांतला में उप सरपंच के रिक्त हुए पद पर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उपसरपंच पद पर निर्वाचन करवाया गया जिसके तहत भाजपा समर्पित लाभचंद्र पटवा को निर्विरोध उपसरपंच पद पर चुन लिया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया 11:00 से शुरू की गई। जिसमें भाजपा समर्पित एक ही उम्मीदवार द्वारा पर्चा दाखिल किया गया। अन्य उम्मीदवार नहीं होने से निर्वाचन अधिकारी ने लाभचंद्र पटवा को निर्विरोध उपसरपंच पद के लिए प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित घोषित किया गया।
इस निर्वाचन प्रक्रिया में नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर सिंगोली, पीठासीन अधिकारी दिलीप गुर्जर ,ए,डी,ई,ओ वह पटवारी प्रकाश शुक्ला ,पंचायत सचिव जगन्नाथ राव, सह सचिव प्रदीप सुथार ,द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण किया गया। ज्ञात रहे झांतला में पूर्व उपसरपंच की मृत्यु हो जाने के बाद उप सरपंच पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की गई। वर्तमान में ग्राम पंचायत झांतला में 20 वार्ड है। जिसमें 15 वार्डो पर भाजपा का कब्जा है। इसलिए भाजपा का उपसरपंच बनना तय था। कांग्रेस की ओर से एक भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। इस कारण भाजपा समर्पित लाभचंद धाकड़ निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
इस निर्वाचन प्रक्रिया में सिंगोली मंडल महामंत्री पारस जैन, युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन, सरपंच श्रीमती पूजा धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ,सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ ,श्रवन सेन, रतन सोलंकी, प्रेमचंद प्रजापत, मोहन खटीक, नरेश सुथार, रमेश चंद्र धाकड़, शंकर लाल धाकड़, भगवान लाल बलाई, रवि ढरणा, नरेंद्र छिपा आदि पंचायत द्वारा भाग लिया गया। उपसरपंच लाभचंद धाकड़ को दुपट्टा ओड़ाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |