|
रामपुरा तहसील मुख्यालय पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में घोटा परिवार के सौजन्य से विशाल एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे सिविल हॉस्पिटल रामपुरा मे आयोजित होगा शिविर में सभी नेत्ररोगियों को नजर चश्मा काला पानी मोतियाबिंद नासूर पर्दे की बीमारी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों को मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण का ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निशुल्क किए जाएंगे इस दौरान मरीजों को रामपुरा से गोमाबाई नेत्रालय लाने एवं ले जाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी ऑपरेशन पश्चात पहला परीक्षण एक सप्ताह वह दूसरा परीक्षण एक माह के बाद शिविर स्थल रामपुरा सिविल अस्पताल में आयोजित किया जाएगा ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्मा नेत्रालय नीमच द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे |
रामपुरा तहसील मुख्यालय पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एलायंस क्लब रामपुरा के तत्वाधान में घोटा परिवार के सौजन्य से विशाल एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे सिविल हॉस्पिटल रामपुरा मे आयोजित होगा
शिविर में सभी नेत्ररोगियों को नजर चश्मा काला पानी मोतियाबिंद नासूर पर्दे की बीमारी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों को मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण का ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निशुल्क किए जाएंगे इस दौरान मरीजों को रामपुरा से गोमाबाई नेत्रालय लाने एवं ले जाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी ऑपरेशन पश्चात पहला परीक्षण एक सप्ताह वह दूसरा परीक्षण एक माह के बाद शिविर स्थल रामपुरा सिविल अस्पताल में आयोजित किया जाएगा ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्मा नेत्रालय नीमच द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे
एलायंस क्लब परिवार एवं घोटा परिवार द्वारा आम जन एवं सभी नेत्र रोगियों को शिविर का अधिक अधिक लाभ लेने आग्रह किया है
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |