|
वरिष्ठ गीतकार कुँवर बेचेंन क्या खूब कहा है कि पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है पर तू जरा भी साथ दे तो और बात है चलने को एक पेर से भी चल रहे हैं लोग पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है
इस क्षेत्र के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ जनता को भी अभियान चला कर रेलवे लाइन सुविधा की मांग को उचित प्लेटफार्म पर रखना होगा तभी जाकर यह क्षेत्र विकास के पहियों के साथ सरपट दौड़ पायेगा |
रामपुरा (मुकेश राठौर ) ऐतिहासिक नगर जो लगभग पांच दशक से विकास की राह देख रहा था अब जाकर उसका इंतजार समाप्त होता प्रतीत नजर आ रहा है रामपुरा के लिए गांधी सागर बांध किसी अभिशाप से कम नहीं था परंतु अब जनप्रतिनिधियों की जागरूकता कहें या रामपुरा के भगीरथ विधायक मारू की विकास वादी इच्छा शक्ति के चलते वही गांधी सागर बांध जो रामपुरा के लिए अभिशाप था वरदान में तब्दील होता नजर आ रहा है औद्योगिक विकास के बढ़ते कदम शहर की विकास की रफ्तार को तेज कर रहे हैं निर्माणधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट से नगर के विकास को जमीन मिलना प्रारंभ हो गई है तो वहीं विकास की उम्मीदों को पंख भी लगे हैं वर्षों से नदी किनारे प्यासे बैठे रामपुरा की तृष्णा अब तृप्ति की ओर बढ़ती नजर आ रही है विधायक मारू की भागीरथी प्रयास के परिणाम स्वरुप नल जल मिशन से वर्षों से मची जलापूर्ति किच किच एवं किसानों की चिंता अब खत्म होती नजर आ रही है वहीं विधायक मारू के प्रयास से नीमच झालावाड़ मार्ग की स्वीकृति से इस क्षेत्र को विकास के नए पंख अब लगते हुए नजर आ रहे हैं वही निर्माणधिन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट चिता प्रोजेक्ट पर्यटन हब की संभावनाएं एवं न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की आहट के साथ यह क्षेत्र अब व्यावसायिक हब के रूप में विकसित होना शुरू हो रहा है जिसके चलते युवाओं का पलायन भी लगभग रुक गया है किसी भी शहर के विकास के लिए आधारभूत संसाधन एवं सुविधाओं का होना उतना ही जरूरी है जितना जीवन के लिए ऑक्सीजन सड़क यातायात बिजली पानी विकास के प्रमुख साधन है क्षेत्र में प्रस्तावित हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट आकार लेने लगा है जिसके चलते रामपुरा के बाजार अब गुलजार नजर आने लगे हैं वहीं नल जल मिशन के चलते क्षेत्र के लोगों को अब हर-घर नल एवं हर खेत को पानी के चलते खेती भी अब लाभ का धंधा बनने जा रही है इसके साथ ही क्षेत्र में प्रस्तावित न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की आहट से क्षेत्र के उद्योग के विकास को नया आयाम स्थापित होता नजर आ रहा है विकासवादी सोच के धनी विधायक मारू लगातार इस पर काम कर रहे हैं निसंदेह यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की मनासा विधानसभा में विधायक मारू के आने के बाद रामपुरा नगर अपने पुराने वैभव की ओर लौटता नजर आ रहा है इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ क्षेत्र में पर्यटक को लेकर भी अपार संभावनाएं हैं जिस पर अगर जनप्रतिनिधि अपने ध्यान आकर्षित करें तो रामपुरा क्षेत्र के साथ साथ लगभग यह क्षेत्र निसंदे प्रदेश स्तर पर पर्यटन को लेकर अपना नाम रोशन करता हुआ नजर आएगा अब यह क्षेत्र विधायक मारू के प्रयास से नीमच झालावाड़ फोरलेन से जुड़ने जा रहा है जिसके चलते इस क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित होते नजर आ रहे हैं यहां दिनों-दिन लोगों की संख्या बढ़ने से बाजारों में रौनक बढ़ रही है नल जल मिशन का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है वहीं हाइड्रो प्रोजेक्ट आकर लेने की ओर अग्रसर हो रहा है अब क्षेत्र की जनता विगत 3 बार सांसद की ताजपोशी कर रहे सुधीर गुप्ता की ओर आशा भारी निगाहे से देख रही है ताकि क्षेत्र की बहू प्रशिक्षित नीमच रामगंज मंडी रेलवे लाइन की मांग पूरी हो जाये अगर क्षेत्रीय सांसद चिता प्रजेक्ट एवं न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की तरह रामगंज मंडी रेलवे लाइन को हरी झंडी दिलवाते हैं तो यह क्षेत्र विकास के पंख लगाकर अपना भविष्य खुद साकार कर लेगा क्योंकि देखा जाए तो इस पिछडे ए क्षेत्र में अब हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के साथ न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट पर्यटन की संभावना को देखते हुए चिता प्रोजेक्ट गांधी सागर बांध सहित अनेक ऐतिहासिक एवं पुरातत्व विभाग के स्थान भी मौजूद हैं जिसके चलते क्षेत्रीय सांसद रेलवे लाइन की मांग को प्रमुखता से रेल मंत्री के सामने रख सकते हैं जिसके चलते यहां के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थान को भी पर्यटकों एवं सैलानियों को आकर्षित करेगा उक्त क्षेत्र को रेलवे लाइन मिलने से व्यापारिक हब की उम्मीदें करवट लेने लगेगी
वरिष्ठ गीतकार कुँवर बेचेंन क्या खूब कहा है कि पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है पर तू जरा भी साथ दे तो और बात है चलने को एक पेर से भी चल रहे हैं लोग पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है
इस क्षेत्र के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ जनता को भी अभियान चला कर रेलवे लाइन सुविधा की मांग को उचित प्लेटफार्म पर रखना होगा तभी जाकर यह क्षेत्र विकास के पहियों के साथ सरपट दौड़ पायेगा
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |