|
सिंगोली तहसील के ग्राम थडोद पंचायत मे आज दिनांक 14/10/2024 को मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष वोरना के आदेशानुसार आयुर्वेद औषधालय थडोद द्बारा सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । शिविर में B P शुगर चर्मरोग अग्निमांद्य अध्यमान अर्श वातरोग प्रदर अम्लपित्त उदरशूल श्वास कास प्रतिश्याय कमरदर्द जोड़ो का दर्द आदि सभी प्रकार की विमारियों के 112 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ.आर.पी.वर्मा श्रीमती संजू भदौरिया एवं श्री गोविन्द दास ने सेवाएं दी। बड़ोद पंचायत के सभी ग्रामीणौ ने प्रशंसा की और इलाज का पूरा लाभ लिया और वरिष्ठ जनों ने पूरी टीम की तहे दिल से तारीफ की गई सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट |
सिंगोली तहसील के ग्राम थडोद पंचायत मे आज दिनांक 14/10/2024 को मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष वोरना के आदेशानुसार आयुर्वेद औषधालय थडोद द्बारा सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । शिविर में B P शुगर चर्मरोग अग्निमांद्य अध्यमान अर्श वातरोग प्रदर अम्लपित्त उदरशूल श्वास कास प्रतिश्याय कमरदर्द जोड़ो का दर्द आदि सभी प्रकार की विमारियों के 112 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ.आर.पी.वर्मा श्रीमती संजू भदौरिया एवं श्री गोविन्द दास ने सेवाएं दी। बड़ोद पंचायत के सभी ग्रामीणौ ने प्रशंसा की और इलाज का पूरा लाभ लिया और वरिष्ठ जनों ने पूरी टीम की तहे दिल से तारीफ की गई सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |