|
नीमच - वाल्मीकी समाज जिला नीमच के तत्वाधान में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को स्मरण करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर महादलित परिसंघ के प्रदेश महामंत्री रोहित नरवाले ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हूए बताया की इस अवसर पर उपस्थित महादलित परिसर के प्रदेश महामंत्री रोहित नरवाले, डॉ नवीनकुमार चौहान, |
नीमच - वाल्मीकी समाज जिला नीमच के तत्वाधान में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को स्मरण करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर महादलित परिसंघ के प्रदेश महामंत्री रोहित नरवाले ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हूए बताया की
आज का दिन हम सभी को ज्ञात ही है कि हम सभी के महामानव,,,, देवपुरुष जिन्होंने हम सब को जगाया संविधान लिखकर हमारे हक़ अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया आज उन्ही की बदौलत हमे न्याय ओर अधिकार मिल रहे हैं हमारे जीवन में परिवर्तन लेकर आए महापुरुष बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का आज हमने 68 वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया है !
इस अवसर पर उपस्थित महादलित परिसर के प्रदेश महामंत्री रोहित नरवाले, डॉ नवीनकुमार चौहान,
एडवोकेट शशि कुमार कलयाणी (पार्षद वार्ड नं 38), समाजसेवी गोपाल नरवाले, अशोक सौदे, पवन पथरोड, रामू राम डागर, लोकेश खरे एवं समाज के बुजुर्ग मार्ग दर्शक ओर युवा साथीगण उपस्थित रहे !
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |