महिला को पीटा, सास, ननद व जेठानी पर केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने सास, जेठानी व ननद पर केस दर्ज किया। मंशाखेड़ी निवासी शारदाबाई पति कारुलाल बंजारा ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि खेत पर फसल देखने गई थी इसी दौरान मेरी सास सजनीबाई पति धुरीलाल बंजारा, जेठानी रेखा पति हीरालाल, ननद बादामबाई ने कहा खेत पर क्यों आई और गाली-गलौज कर मारपीट की। जिससे कंधे, पीठ पर चोंटे आई। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया।
------
महिला को पीटा, 3 पर केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। भैंस चराने से मना किया तो दम्पत्ति को पीटा। पुलिस ने केस दर्ज किया। पिपलियापंथ निवासी देवकन्या पति भेरुलाल गुर्जर ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि पिपलियापंथ निवासी नरेन्द्र, गोपाल व नवीन मेरे खेत में भैंस चरा रहे थे। मना किया तो तीनों ने मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज किया।
-----
अवैध शराब सहित पकड़ा
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपियों को पकड़ा। पिपलिया पुलिस ने 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब सहित अम्बाव निवास बबलू पिता बंशीलाल को, मल्हारगढ़ पुलिस ने 16 क्वार्टर के साथ लसुडिया कदमाला निवासी राजू पिता गोवर्धनलाल को पकड़ा। इसी तरह मल्हारगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए छोटी गुड़भेली निवासी शंभूलाल पिता नंदराम को पकड़ा।
------
माल पेश नही किया, केस दर्ज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। न्यायालय के आदेश पर माल पेश नही करने व अनुपस्थित होने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। रुपी निवासी रमेश पिता मोडीराम मेघवाल के खिलाफ मल्हारगढ़ पुलिस ने धारा 316 (2) बीएनएस में केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार आरोपी को माल पेश करने का नोटिस तामिल करने के बाद आरोपी अनुपस्थित रहा व माल पेश नही किया।
|