|
|
पीपल्यामंडी (रामेश्वर फरक्या)
रेल प्रशासन द्वारा कोरोना काल के समय लिए गए मनमाने निर्णय को कई बार बदलने की कवायद करता है किंतु रेल मंडल स्तर पर वह अधिकारियों की गंभीरता नहीं होने के कारण टल जाता है, ऐसा लगता है। उल्लेखनीय है कि जून 2020 से देश में लोकल यात्री गाड़ियों का स्वरूप समाप्त करते हुए सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर गाड़ी में मेल एक्सप्रेस किराया लागू किया गया था उसके बाद समय-समय पर पैसेंजर गाड़ियों को पुनः बहाल किया गया किंतु अफसरों की मंशा इन्हें पूर्ण रूप से लागू करने की नहीं रही ऐसा ही रतलाम रेल मंडल में रतलाम चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर भीलवाड़ा- रतलाम 79301/79302 के साथ, रतलाम आगरा फोर्ट यात्री गाड़ी के साथ हुआ जिन गाड़ियों में संचालित व समय पुराना ही लग रहा है वह एक्सप्रेस गाड़ी का किराया लिया जा रहा है किंतु इटारसी मंडल द्वारा पुनः सामान्य यात्री गाड़ियां सामान्य नंबरों पर चलाए जाने से उम्मीद जगी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय व रेलवे बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद रतलाम रेल मंडल में भी इन यात्री गाड़ियों को पुनः पैसेंजर गाड़ी के रूप में सामान्य किराए में चलाई जाएगी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटा रेल मंडल द्वारा आगरा फोर्ट यात्री गाड़ी में जो एक्सप्रेस का स्टाफ चलाया जा रहा था अब उसकी जगह सामान्य यात्री गाड़ी चलाने वाले स्टाफ से गाड़ी का संचालन करवाना शुरू हो गया है इस तरह रतलाम डीआरएम ध्यान देकर रतलाम भीलवाड़ा डेमू व रतलाम से चित्तौड़ के मध्य आगरा फोर्ट यात्री गाड़ी में भी सामान्य किराया लागू हो वह स्टाफ सामान्य यात्री गाड़ी वाला चले, ऐसी व्यवस्था करने की मांग नई विधा प्रतिनिधि रामेश्वर फरक्या द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे बोर्ड आदि जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया के माध्यम से आग्रह किया कि गरीब का मध्यम वर्ग की यात्रियों के लिए उपयोगी इन यात्री गाड़ियों में पुराने नंबर व पुराने श्रेणी से संचालित की जाए
शयनयान श्रेणी,जनरल कोच बढ़ रहे हैं
सुपरफास्ट व मेल एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों में मोदी सरकार द्वारा स्लीपर कोच व जनरल कोच पुणे बढ़ाई जा रहे हैं बीच में इन कोचों को कम कर एसी कोच बधाई गए थे जिसका इस प्रतिनिधि के अलावा भी देश भर में अन्य मीडिया द्वारा भी इस मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय व रेलवे बोर्ड का अवगत कराया था जिससे यात्रियों को पुनः सुविधा मिलेगी।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |