लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई गई।
दोनों विभूतियों की याद में ग्राम की सफाई कर कचरे की होली जलाई गई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में वह पूर्व प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं,जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व जनपद अध्यक्ष पति रामेश्वर लाल ढरना द्वारा दोनों महापुरुषों की चित्र पर माल्यार्पण व गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन नगर कांग्रेस अध्यक्ष माणक जैन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम ठरना आईटी सेल मीडिया प्रभारी माणक धाकड़ छितरमल धाकड़,अकरम मंसूरी गोसेवक पिंकेश सुथार गणेश चंद माली आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे। उद्घगोश के साथ इंदिरा तेरा यह बलिदान नहीं भुलेगा हिंदुस्तान सरदार पटेल जिंदाबाद के नारों से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि इंदिरा जी ने जो त्याग, बलिदान व शहादत दी वह देश कभी नहीं भूल पाएगा इंद्र जी के सख्त व फौलादी फैसले की दुनिया कायल थी इंदिरा गांधी के शासनकाल में देश ने काफी प्रगति व्रत रखी की है आपने इस देश में बांधकर करने वह हरित क्रांति लाकर देश को नहीं ऊंचाइयों तक पहुंचा इंदिरा,जी ने बाल्यकाल से ही स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव आपको प्राप्त हुआ जिस कारण महिला सशक्तिकरण को बल मिला और आज समाज में महिला पुरुष में समानता देखने को मिल रही है। पहले देश में महिलाएं चूल्हे चौके तक सीमित थी। लेकिन आपने देश की कुशल प्रधानमंत्री बनकर इस मिथ्या को तोड़ा है। श्री जैन ने आगे कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो निर्णय देशहित
में लिए वह सख्त हुआ करते थे। इसलिए उन्हें लोह पुरुष की उपाधि दी गई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा कि इंदिरा जी की कार्यशैंली वह लोकप्रियता इतनी थी कि जब इंदिरा जी की सुरक्षा कर्मियों की गोलियों से मृत्यु हुई तब पूरी दुनिया हद-प्रभ रह गई । और देश का पक्ष व विपक्ष गमगीन हो गया यह उनकी लोकप्रियता वह माहनता का ही नतीजा था कि उनकी मृत्यु पर देश के हालात यह हो गए थे।
।। की हादसा यूं गुजर गया कोई जैसे घर-घर में मर गया हो कोई।।
उस दिन हिंदुस्तान के लाखों घरो में चूल्हे नहीं जल पाये आज हम ऐसे नेता का बलिदान दिवस मना कर फक्र महसूस कर रहे हैं। स्वर्गीय इंदिरा जी ने स्वस्थ व राग द्वेष से ऊपर उठकर राजनीति की जिसकी विपक्ष भी प्रशंसा करता था पूर्व प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को भारत में विलय करवा कर संपूर्ण भारत की नींव रखी आपके फौलादी निर्णय को आज पूरा देश तारीफ व,याद करता है। इस अवसर पर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष माणक जैन ने भी दोनों नेताओं पर अपने अमूल्य विचार रखते हुए उनके आदर्श व मर्यादा पर चलकर देश को आगे बढ़ाने की अपील की साथ ही श्री जैन ने ग्राम पंचायत झांतला पर दीपावली के पावन त्यौहार पर भी प्रकाश गंदगी व मूलभूत बुनियादी सुविधा ग्राम वासियों को न दिए जाने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि मैं सरपंच का चुनाव हारा हूं। मैदान नहीं हारा आम जनता,की हर समस्या व ग्राम के विकास व व्यवस्था को लेकर मेरी वह पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी आज आम मतदाता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। आपने ट्रिपल इंजन की सरकार लाने के चक्कर में मुझे मामूली वोटो के अंतर से हरा दिया नहीं तो आज छोटी भोपाल झांतला के नजारे और होते मैं कभी अपना विकास नहीं गांव के विकास को प्राथमिकता देता इस अवसर पर दोनों महापुरुषों की पुण्यतिथि वह जयंती के बाद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में गंदगी कचरा पॉलिथीन आदि की सफाई कर उनकी होली जलाई और लोगों से अपील की,हम सब भी अपनी जिम्मेदारी समझकर कचरा व पॉलीथीन कचरा गाड़ी में ही डालें ताकि गौमाता इस कचरे वह पॉलिथीन खाकर असमय काल का ग्रास ना बने नगर कांग्रेस अध्यक्ष मानक जैन ने ग्राम पंचायत को आगाह करते हुए कहा कि दीपावली के पुनीत त्योहार पर साफ सफाई न होना मोदी सरकार के स्वच्छ व स्वस्थ भारत की पोल खोल रहा है। यदि एक सप्ताह में ग्राम में जो कचरे की डेर लगे हुए हैं। उनका निस्तारण कर उन्हें जलाए या गड्ढे में डालें या तार फिक्सिंग की जावे ताकि गौ माता की जान बचाई जा सके यदि पंचायत समस्या का तत्काल निराकरण नहीं करती तो हम स्थानीय निकाय के खिलाफ आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे अंत में सभी का आभार आईटी सेल मीडिया प्रभारी माणक धाकड़ द्वारा किया गया। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
|