|
पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा महिला व बालको से संबंधीत अपराधों में तत्काल निराकरण करने व आरोपीयों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व टीम द्वारा पुर्व में हुए नाबालिक बालिका के अपहरण व बलात्कार के मामले में दो फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। दिनांक 23.07.2024 को ग्राम अचलपुरा से नाबालिक बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपर्हता को पुर्व में सुरक्षित बरामद किया गया था तथा प्रकरण में आरोपी राहुल बावरी नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान का काफी चतुर चालाक होकर बार बार अपनी सकुनत बदल बदल कर रहकर फरार हो रहा था जिसे तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए साक्ष्य संकलन किया गया व मुखबिर तंत्र सकीय किये गये। दिनांक 15.10.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी राहुल बावरी नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान का अपने रिश्तेदारी में ग्राम जालीनेर तरफ आने वाला है सूचना पर कार्यवाही करते हुए जालीनेर फंटा मनासा से आरोपी राहुल पिता गोपाल बावरी उम्र 19 साल नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार मनासा कस्बा से नाबालिक बालिका का अपहरण कर उसके साथ खोटा काम करने की सूचना प्राप्त होने पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर प्रकरण में आरोपी लालसिंह पिता शंकरलाल रावत उम्र 20 साल नि० सारसी थाना मनासा जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी -01 राहुल पिता गोपाल बावरी उम्र 19 साल नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान 02 लालसिंह पिता शंकरलाल रावत उम्र 20 साल नि० सारसी सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि० पुष्पा राठोर, प्रआर मनोहर दास बैरागी, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर नीमच, आर जीवन सिंगार, आर जितेन्द्र सिंह, आर सुनिल माली का सराहनीय योगदान रहा है। |
पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा महिला व बालको से संबंधीत अपराधों में तत्काल निराकरण करने व आरोपीयों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व टीम द्वारा पुर्व में हुए नाबालिक बालिका के अपहरण व बलात्कार के मामले में दो फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है।
दिनांक 23.07.2024 को ग्राम अचलपुरा से नाबालिक बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपर्हता को पुर्व में सुरक्षित बरामद किया गया था तथा प्रकरण में आरोपी राहुल बावरी नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान का काफी चतुर चालाक होकर बार बार अपनी सकुनत बदल बदल कर रहकर फरार हो रहा था जिसे तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए साक्ष्य संकलन किया गया व मुखबिर तंत्र सकीय किये गये। दिनांक 15.10.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी राहुल बावरी नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान का अपने रिश्तेदारी में ग्राम जालीनेर तरफ आने वाला है सूचना पर कार्यवाही करते हुए जालीनेर फंटा मनासा से आरोपी राहुल पिता गोपाल बावरी उम्र 19 साल नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार मनासा कस्बा से नाबालिक बालिका का अपहरण कर उसके साथ खोटा काम करने की सूचना प्राप्त होने पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर प्रकरण में आरोपी लालसिंह पिता शंकरलाल रावत उम्र 20 साल नि० सारसी थाना मनासा जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी -01 राहुल पिता गोपाल बावरी उम्र 19 साल नि० बावरीयों की झोंपडीया हमीरगढ जिला भीलवाडा राजस्थान
02 लालसिंह पिता शंकरलाल रावत उम्र 20 साल नि० सारसी
सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम उनि० पुष्पा राठोर, प्रआर मनोहर दास बैरागी, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर नीमच, आर जीवन सिंगार, आर जितेन्द्र सिंह, आर सुनिल माली का सराहनीय योगदान रहा है।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |