|
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक / बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक / बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व टीम द्वारा 20 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिक बालक व बालिका को गुजरात के मोरवी से सुरक्षित बरामद किया है। ग्राम पडदा से करीब 20 दिन पुर्व नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कं धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। दोराने विवेचना कार्यवाही करते हुए तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) का गुजरात के मोरवी से परिजनो को साथ लेकर बरामद किया गया तथा नाबालिग बालिका को माता पिता के सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार थाना रामपुरा के ग्राम नाली थाना रामपुरा से नाबालिग बालक आयुष (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चला गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना रामपुरा पर अपराध कं धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसे मनासा पुलिस द्वारा तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालक आयुष (परिवर्तीत नाम) का गुजरात के मोरवी से बरामद किया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि० महैश गिरोटीया, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर नीमच, प्रआर लालसिंह मीणा, आर लखनप्रताप सायबर नीमच, आर तेजसिह सिसोदिया, आर जीवन सिंगार, आर दिपक सेन, मआर प्रिया पाटीदार, मआर शेफाली पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा है। |
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक / बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक / बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व टीम द्वारा 20 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिक बालक व बालिका को गुजरात के मोरवी से सुरक्षित बरामद किया है।
ग्राम पडदा से करीब 20 दिन पुर्व नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कं धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। दोराने विवेचना कार्यवाही करते हुए तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) का गुजरात के मोरवी से परिजनो को साथ लेकर बरामद किया गया तथा नाबालिग बालिका को माता पिता के सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार थाना रामपुरा के ग्राम नाली थाना रामपुरा से नाबालिग बालक आयुष (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चला गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना रामपुरा पर अपराध कं धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसे मनासा पुलिस द्वारा तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालक आयुष (परिवर्तीत नाम) का गुजरात के मोरवी से बरामद किया
गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि० महैश गिरोटीया, प्रआर प्रदिप शिंदे सायबर नीमच, प्रआर लालसिंह मीणा, आर लखनप्रताप सायबर नीमच, आर तेजसिह सिसोदिया, आर जीवन सिंगार, आर दिपक सेन, मआर
प्रिया पाटीदार, मआर शेफाली पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा है।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |