|
पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा टाटा 1109 ट्रक से 5 क्विंटल 80 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 01.09.2024 को थाना मनासा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 को चालक सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख नि० आलमगिर चला रहा है ड्रायवर के साईड में बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख नि० नथुमांजरा पंजाब का बैठा है गाडी में चने के छिलके के कटटो के नीचे डोडाचूरा के कटटे भरे है जो हाडी पिपल्या तरफ से मनासा नीमच होकर पंजाब तरफ जाने वाले है सूचना पर रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 1 सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख उम्र 67 साल नि० आलमगिर थाना डेलोन जिला लुधियाना पंजाब 2 बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख उम्र 45 साल नि० नथुमांजरा थाना एहमदनगर जिला मलिरकोटला पंजाब के कब्जे वाले एक टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 से 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व ट्रक जप्त किया जाकर मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी 01 सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख उम्र 67 साल नि० आलमगिर थाना डेलोन जिला लुधियाना पंजाब 02 बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख उम्र 45 साल नि० नथुमांजरा थाना एहमदनगर जिला मलिरकोटला पंजाब 03 राहुल पिता जगदीश बंजारा नि० दायमाखेडी 04 राजसिंग पिता माखनसिंग नि० कोट मंगलसिंग नगर मिलेरगंज लुधियाना पंजाब जप्त सामग्री 01. 39 प्लास्टिक के काले कटटो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजनी 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 1160000 02. 242 सफेद प्लास्टिक के कटटो में भरा चना छिलका वजनी 60 क्विंटल 50 किलो किमती 154135 रू 03. एक टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 किमती 800000 रू 04. दो मोबाईल फोन किमती 12000 सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० निलेश सोलंकी, सउनि० आनंद निषाद, आर रघुविरसिंह, आर रमेश मालवीय, आर पिंकेश मोग्या, आर जितेन्द्र सिंह, आर पदमसिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है। |
पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा टाटा 1109 ट्रक से 5 क्विंटल 80 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 01.09.2024 को थाना मनासा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 को चालक सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख नि० आलमगिर चला रहा है ड्रायवर के साईड में बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख नि० नथुमांजरा पंजाब का बैठा है गाडी में चने के छिलके के कटटो के नीचे डोडाचूरा के कटटे भरे है जो हाडी पिपल्या तरफ से मनासा नीमच होकर पंजाब तरफ जाने वाले है सूचना पर रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 1 सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख उम्र 67 साल नि० आलमगिर थाना डेलोन जिला लुधियाना पंजाब 2 बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख उम्र 45 साल नि० नथुमांजरा थाना एहमदनगर जिला मलिरकोटला पंजाब के कब्जे वाले एक टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 से 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व ट्रक जप्त किया जाकर मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी 01 सुखविंदर सिंग पिता अमरसिंग जाट सिख उम्र 67 साल नि० आलमगिर थाना डेलोन
जिला लुधियाना पंजाब
02 बलविंदरसिंग पिता दर्शनसिंग जाट सिख उम्र 45 साल नि० नथुमांजरा थाना
एहमदनगर जिला मलिरकोटला पंजाब 03 राहुल पिता जगदीश बंजारा नि० दायमाखेडी
04 राजसिंग पिता माखनसिंग नि० कोट मंगलसिंग नगर मिलेरगंज लुधियाना पंजाब
जप्त सामग्री 01. 39 प्लास्टिक के काले कटटो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजनी 580 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 1160000 02. 242 सफेद प्लास्टिक के कटटो में भरा चना छिलका वजनी 60 क्विंटल 50
किलो किमती 154135 रू
03. एक टाटा 1109 ट्रक पीबी 10 ईएच 4304 किमती 800000 रू 04. दो मोबाईल फोन किमती 12000
सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० निलेश सोलंकी, सउनि० आनंद निषाद, आर रघुविरसिंह, आर रमेश मालवीय, आर पिंकेश मोग्या, आर जितेन्द्र सिंह, आर पदमसिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |