|
नीमच कलेक्टर महोदय हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एव जिला आबकारी अधिकारी बी एल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में जिलेभर में अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मनासा वृत्त प्रभारी संजय कुमार कवारे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा बताया गया कि, उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 28.08.2024 को जिला आबकारी दल ने पुलिस थाना कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी श्री डांगी और पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त दबिस कर वृत्त मनासा के ग्राम मोया, तलाऊ में तालाब नदी नाले किनारे पर गहन तलाशी अभियान चलाकर अलग अलग स्थानों से लगभग 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की और 1600 लीटर कच्चा महुआ लाहन को मौके पर सैंपल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किए गए । |
नीमच कलेक्टर महोदय हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एव जिला आबकारी अधिकारी बी एल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में जिलेभर में अवैध मद्य निष्कर्षण व अवैध शराब संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मनासा वृत्त प्रभारी संजय कुमार कवारे आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा बताया गया कि, उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 28.08.2024 को जिला आबकारी दल ने पुलिस थाना कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी श्री डांगी और पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त दबिस कर वृत्त मनासा के ग्राम मोया, तलाऊ में तालाब नदी नाले किनारे पर गहन तलाशी अभियान चलाकर अलग अलग स्थानों से लगभग 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की और 1600 लीटर कच्चा महुआ लाहन को मौके पर सैंपल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किए गए ।
उक्त कार्रवाई के पश्चात शाम को आबकारी दल द्वारा ग्राम पिपल्या रुंडी में दबीस देकर 10 लीटर हाथ भट्टी जप्त कर आरोपिया अल्पत पति गोवर्धन के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में जिले के समस्त आबकारी आरक्षको एवम पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा । विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |