|
थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम व पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा वर्ष 2021 के अवैध जहरीली शराब के प्रकरण में फरार व वर्ष 2022 में नकबजनी के अपराध में फरार ईनामी आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपीयों द्वारा थाना क्षेत्र में अन्य 06 नकबजनी की वारदात का खुलासा भी किया गया है। दो आरोपीयों को गिर किया गया है तथा अन्य फरार आरोपीयों की तलाश जारी है। घटना का संक्षिप्त विवरण 01. दिनांक 12.10.2021 को उनि० आजाद खान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी तुफान पिता कंवरलाल व विजय पित्ता बसंतीलाल के कब्जे से 60 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी थी तथा मोके से आरोपी सुमित पिता सुरज फरार हो गया था जिसकी गिर हेतु 3000 रू की ईनामी उदघोषणा भी करवाई गयी थी जिसे मुखबिर सूचना पर आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया गया है। 02. दिनांक 26.05.2022 को फरियादी रोहित पिता रामलाल दुर्गज नि० कंचन कालोनी मनासा ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्री में घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर तांबे का घडा व नगदी 60000 रू चुराकर ले गये रिपोर्ट पर से अपराध पंजिबध्द किया जाकर पुर्व में आरोपी तुफान, अश्विन व नितेश को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था व आरोपी सुमित पिता सुरज नि० हाडी पिपल्या व उसके अन्य तीन साथी फरार चल रहे थे जिनकी गिर हेतु ईनामी राशी 5000 रु की उदघोषणा भी कराई गयी थी आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी गये मश्रुका में से तांबे का घडा जप्त किया गया है। 03. दिनांक 05.01.2024 को फरियादी शंकरलाल पिता रतनलाल दायमा बंजारा नि० चुकनीखेडा ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर पुरानी सोने चांदी की रकम व नगदी 75000 रू चुराकर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबन्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से 10000 रू नगदी बरामद किया गया है। दिनांक 13.02.2024 को फरियादी पप्पु पिता अमरसिंह बंजारा नि० कुण्डखेडा ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर में घ में रखे सोने चांदी की रकम चांदी का कंदोरा सोने का ओगन्या व सोने का मंगलसुत्र व नगदी 40000 रु 04. चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिवध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुनुका में से चांदी का कंदोरा, मंगलसुत्र व नगदी 20000 रू नगदी बरामद किया गया है। 05. दिनांक 09.03.2024 को फरियादी जगदीश पिता धन्ना खारोल नि० सांडीया ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर में रखे 80000 रू नगदी चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबब्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से 40000 रू नगदी बरामद किया गया है। . फरियादी दिनेश पिता किशनलाल कीर नि० रावतपुरा ने रिपोर्ट किया कि 27.05.2024 को रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में 06 घुसकर घर में रखे सोने चांदी की रकमे व 60000 रू नगदी चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से दो चांदी के कंदोरा, दो बिछीयां, एक चांदी का आंकडीया, व दो पाजेब व 30000 रू नगदी बरामद किया गया है। 07. दिनांक 21.07.2024 को फरियादी रामनिवास पिात सीताराम मेघवाल नि० झंवर पेट्रोल पंप के पिछे मनासा से रात्री में अज्ञात व्यक्तियों फरियादी को भय दिखाकर चांदी की पाजेब निकाल ली तथा घर में रखे नगदी 80000 रू चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुनुका में से दो जोड पाजेब व 40000 रू नगदी बरामद किया गया है। 08. दिनांक 03.08.2024 को फरियादी रामचंद्र पिता लक्ष्मीनारायण राठोर नि० तलाउ थाना कुकडेश्वर ने रिपोर्ट किया कि मेरे आईल मील महात्मा कालोनी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आईल मील से पांच केन मुंगफली का तेल व एक अल्टो कार व 250 रू चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से दो तेल की केन व अल्टो वाहन बरामद किया गया है। जप्ती सामग्री (1) एक तांबे का घडा किमती 1000, (2) 4 जोड चांदी की पाजेब, 03 कंदोरा, 01 मंगलसुत्र, 02 जोड बिंछीया, 01 आंकडीया, किमती 190000 रू (3) दो तेल की केन किमती 4000 रूपये (4) एक अल्टो कार किमती 200000 रूपये (5) नगदी 140000 रूपये कुल मश्रुका किमती 535000 रू जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी 01 सुमित पिता सुरज उम्र 24 साल नि० हाडी पिपल्या बांछडा डेरा न 01 फरार आरोपी 02 नवीन पिता पण्डा उर्फ पप्पु उम्र 21 साल नि० हाडी पिपल्या बांछड़ा डेरा न० 01 01 अश्विन पिता दिलीप, 02 आर्यन पिता सुरेश, 03 शिवम पिता रवी निवासीगण हाडी पिपल्या बांछडा डेरा इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा |
थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम व पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी व समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा वर्ष 2021 के अवैध जहरीली शराब के प्रकरण में फरार व वर्ष 2022 में नकबजनी के अपराध में फरार ईनामी आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपीयों द्वारा थाना क्षेत्र में अन्य 06 नकबजनी की वारदात का खुलासा भी किया गया है। दो आरोपीयों को गिर किया गया है तथा अन्य फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
01. दिनांक 12.10.2021 को उनि० आजाद खान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी तुफान पिता कंवरलाल व विजय पित्ता बसंतीलाल के कब्जे से 60 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी थी तथा मोके से आरोपी सुमित पिता सुरज फरार हो गया था जिसकी गिर हेतु 3000 रू की ईनामी उदघोषणा भी करवाई गयी थी जिसे मुखबिर सूचना पर आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया गया है।
02. दिनांक 26.05.2022 को फरियादी रोहित पिता रामलाल दुर्गज नि० कंचन कालोनी मनासा ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्री में घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर तांबे का घडा व नगदी 60000 रू चुराकर ले गये रिपोर्ट पर से अपराध पंजिबध्द किया जाकर पुर्व में आरोपी तुफान, अश्विन व नितेश को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था व आरोपी सुमित पिता सुरज नि० हाडी पिपल्या व उसके अन्य तीन साथी फरार चल रहे थे जिनकी गिर हेतु ईनामी राशी 5000 रु की उदघोषणा भी कराई गयी थी आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी गये मश्रुका में से तांबे का घडा जप्त किया गया है।
03. दिनांक 05.01.2024 को फरियादी शंकरलाल पिता रतनलाल दायमा बंजारा नि० चुकनीखेडा ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर पुरानी सोने चांदी की रकम व नगदी 75000 रू चुराकर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबन्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से 10000 रू नगदी बरामद
किया गया है। दिनांक 13.02.2024 को फरियादी पप्पु पिता अमरसिंह बंजारा नि० कुण्डखेडा ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर में घ में रखे सोने चांदी की रकम चांदी का कंदोरा सोने का ओगन्या व सोने का मंगलसुत्र व नगदी 40000 रु
04. चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिवध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुनुका में से चांदी का कंदोरा, मंगलसुत्र व नगदी 20000 रू नगदी बरामद किया गया है।
05. दिनांक 09.03.2024 को फरियादी जगदीश पिता धन्ना खारोल नि० सांडीया ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर में रखे 80000 रू नगदी चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबब्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से 40000 रू नगदी बरामद किया गया है।
. फरियादी दिनेश पिता किशनलाल कीर नि० रावतपुरा ने रिपोर्ट किया कि 27.05.2024 को रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में 06 घुसकर घर में रखे सोने चांदी की रकमे व 60000 रू नगदी चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से दो चांदी के कंदोरा, दो बिछीयां, एक चांदी का आंकडीया, व दो पाजेब व 30000 रू नगदी बरामद किया गया है।
07. दिनांक 21.07.2024 को फरियादी रामनिवास पिात सीताराम मेघवाल नि० झंवर पेट्रोल पंप के पिछे मनासा से रात्री में अज्ञात व्यक्तियों फरियादी को भय दिखाकर चांदी की पाजेब निकाल ली तथा घर में रखे नगदी 80000 रू चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुनुका में से दो जोड पाजेब व 40000 रू नगदी बरामद किया गया है।
08. दिनांक 03.08.2024 को फरियादी रामचंद्र पिता लक्ष्मीनारायण राठोर नि० तलाउ थाना कुकडेश्वर ने रिपोर्ट किया कि मेरे आईल मील महात्मा कालोनी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आईल मील से पांच केन मुंगफली का तेल व एक अल्टो कार व 250 रू चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पंजिबध्द किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुश्रुका में से दो तेल की केन व अल्टो वाहन बरामद किया गया है।
जप्ती सामग्री (1) एक तांबे का घडा किमती 1000, (2) 4 जोड चांदी की पाजेब, 03 कंदोरा, 01 मंगलसुत्र, 02 जोड बिंछीया, 01 आंकडीया, किमती 190000 रू (3) दो तेल की केन किमती 4000 रूपये (4) एक अल्टो कार
किमती 200000 रूपये (5) नगदी 140000 रूपये कुल मश्रुका किमती 535000 रू जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी 01 सुमित पिता सुरज उम्र 24 साल नि० हाडी पिपल्या बांछडा डेरा न 01
फरार आरोपी
02 नवीन पिता पण्डा उर्फ पप्पु उम्र 21 साल नि० हाडी पिपल्या बांछड़ा डेरा न० 01 01 अश्विन पिता दिलीप, 02 आर्यन पिता सुरेश, 03 शिवम पिता रवी निवासीगण हाडी पिपल्या बांछडा डेरा इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |