|
नीमच हजरत चांदशाह वली रे.अं.तामीर कमेटी महू रोड़ नीमच के तत्वाधान में हजरत चांदशाह वली बाबा के 49 वां उर्स शरीफ का आगाज सोमवार को सुबह 8:00 बजे कुरान ख्वानी से हुआ । साथ ही सुबह फजर के बाद अलम कुशाई की परंपरा पूरी हुई। ईशा की नमाज के बाद शाम को मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। उर्स में पहले दिन चादर शरीफ मरहूम कयूंम भाई टांडा वालों के यहां से शाम 5:00 बजे मुख्य बाजारों से होती हुई। दरगाह शरीफ पर पेश करने के साथ प्रारंभ हुआ । कमेटी सदर हयात खांन बबलू भाई ने बताया की इसी श्रंखला में आज 28 मई मंगलवार को महफिले समां में सनम सुल्तानी एंड पार्टी उज्जैन,उमर कव्वाल अकरम साबरी पार्टी नीमच अपना कलाम पेश करेंगे। 29 मई बुधवार को हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी कोटा राज. पगड़ी बंद तथा शैहजाद नवाब चिश्ती कव्वाल मंदसौर अपने नातिया कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश करेंगे। 30 मई गुरुवार को अल सुबह 5:00 बजे बाद नमाज फजर कुल की रस्म अदा होगी। उर्स में प्रतिदिन लंगर ए-आम आयोजित है । इस अवसर पर संगत सिंह गौत्रा,मजीद मुल्तानी, लाला बम्ब, इकबाल भाई, सलीम चौधरी,अनवर खान, सनी गौत्रा, बिट्टू गौत्रा आदि लोग उपस्थित थे। |
नीमच हजरत चांदशाह वली रे.अं.तामीर कमेटी महू रोड़ नीमच के तत्वाधान में हजरत चांदशाह वली बाबा के 49 वां उर्स शरीफ का आगाज सोमवार को सुबह 8:00 बजे कुरान ख्वानी से हुआ । साथ ही सुबह फजर के बाद अलम कुशाई की परंपरा पूरी हुई। ईशा की नमाज के बाद शाम को मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। उर्स में पहले दिन चादर शरीफ मरहूम कयूंम भाई टांडा वालों के यहां से शाम 5:00 बजे मुख्य बाजारों से होती हुई। दरगाह शरीफ पर पेश करने के साथ प्रारंभ हुआ । कमेटी सदर हयात खांन बबलू भाई ने बताया की इसी श्रंखला में आज 28 मई मंगलवार को महफिले समां में सनम सुल्तानी एंड पार्टी उज्जैन,उमर कव्वाल अकरम साबरी पार्टी नीमच अपना कलाम पेश करेंगे। 29 मई बुधवार को हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी कोटा राज. पगड़ी बंद तथा शैहजाद नवाब चिश्ती कव्वाल मंदसौर अपने नातिया कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश करेंगे। 30 मई गुरुवार को अल सुबह 5:00 बजे बाद नमाज फजर कुल की रस्म अदा होगी। उर्स में प्रतिदिन लंगर ए-आम आयोजित है । इस अवसर पर संगत सिंह गौत्रा,मजीद मुल्तानी, लाला बम्ब, इकबाल भाई, सलीम चौधरी,अनवर खान, सनी गौत्रा, बिट्टू गौत्रा आदि लोग उपस्थित थे।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |