|
नीमच। बिजली चोरी और मीटर में होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए विद्युत विभाग घर-घर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। नीमच शहर में मीटर लगाए जा रहे हैं, पर किसी को ये पता नहीं है कि स्मार्ट मीटर जला, तो उपभोक्ता से मीटर की राशि वसूल की जाएगी। खास बात यह है कि शिकायत पर मीटर तो बदल दिया जाएगा, पर मीटर की राशि विद्युत बिल में जुड़ेगी, जिसमें सिंगल फेस कनेशन में 3 किलो वॉट तक 4300 रूपए तथा 3 फेस कलेक्शन पर मीटर बदलने की राशि 5900 रूपए वसूल की जाएगी। श्री बाहेती ने कहा कि एमपीईबी स्मार्ट मीटर जलने पर अधिक लोड होने की जवाबदारी उपभोक्ताओं पर डालना चाहती है, जिसका बड़ा उदाहरण है कि घर-घर तीन किलो वॉट तक का स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जबकि एमपीईबी के पास प्रत्येक उपभोक्ता का लोड का रिकार्ड है, तो क्यों कम लोड के मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कम लोड का मीटर लगने और खपत अधिक होने पर स्वभाविक है कि मीटर जलेगा ही। कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने कहा कि एक सवाल यह उपजा है कि पुराने मीटर अधिक लोड होने पर भी कभी नहीं जले नहीं, लेकिन नए मीटर क्यों जल रहे हैं, जिसका भार भी उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। श्री बाहेती ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता मेन्यूअल बिजली खपत के बिल नहीं मिलने से परेशान है। मोबाईल पर मैसेज आने पर उन्हें ये नहीं पता चल रहा है कि कितनी बिजली की खपत हुई, तो ऐसे में मीटर जलने आदि समस्या के निराकरण की राशि बिल में जोड़कर वसूल की जाएगी, तो उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा वह भी सिंगल फेस के कनेक्शन पर 4300 रूपए तथा 3 फेस के कनेक्शन पर 5900 रूपए जबकि वर्तमान में जो मीटर लगे हुए हैं, उन्हें बदलने पर एमपीईबी मात्र 701 रूपए ही वसूल रही थी। श्री बाहेती ने आरोप लगाया कि कुल मिलाकर स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली कंपनी द्वारा आमजनता को ठगने का खेल खेला जा रहा है। |
नीमच। बिजली चोरी और मीटर में होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए विद्युत विभाग घर-घर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। नीमच शहर में मीटर लगाए जा रहे हैं, पर किसी को ये पता नहीं है कि स्मार्ट मीटर जला, तो उपभोक्ता से मीटर की राशि वसूल की जाएगी। खास बात यह है कि शिकायत पर मीटर तो बदल दिया जाएगा, पर मीटर की राशि विद्युत बिल में जुड़ेगी, जिसमें सिंगल फेस कनेशन में 3 किलो वॉट तक 4300 रूपए तथा 3 फेस कलेक्शन पर मीटर बदलने की राशि 5900 रूपए वसूल की जाएगी।
यह खुलासा कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने किया है। उन्होंने बताया कि नीमच शहर में बेंगलोर की कंपनी बीसीआईटीएस स्मार्ट मीटर (जर्मन कंपनी)लगाने का काम कर रही है। अब तक हजारों मीटर लगाए जा चुके हैं, लेकिन एक भी मीटर लगाने के दौरान यह नहीं देखा जा रहा है कि जिस घर या दुकान में स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं, वहां लोड कितना है, जिसके कारण शहर में अब तक 50 मीटर जल चुके हैं। श्री बाहेती ने बताया कि स्मार्ट मीटर जलने की जानकारी उनके तक पहुंची, तो उन्होंने इस मामले में एमपीईबी के अधिकारियों और स्मार्ट मीटर लगाने वाली ठेकेदार कंपनी बीसीआईटीएस के जिम्मेदारों से चर्चा की, तो यह मामला उजागर हुआ। लूज कांटेक्ट के कारण स्मार्ट मीटर जलता है, तो उसे एमपीईबी बदल देगी, लेकिन लोड की वजह से मीटर जलता है, उसका राशि की उपभोक्ता से वसूल की जाएगी। हालांकि मीटर कैसे जला, इसका पता कैसे चलेगा। क्योंकि मीटर जांच के लिए भेजा जाता है, तो रिपोर्ट किसके पक्ष में आई या रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी कर दी गई, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
श्री बाहेती ने कहा कि एमपीईबी स्मार्ट मीटर जलने पर अधिक लोड होने की जवाबदारी उपभोक्ताओं पर डालना चाहती है, जिसका बड़ा उदाहरण है कि घर-घर तीन किलो वॉट तक का स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जबकि एमपीईबी के पास प्रत्येक उपभोक्ता का लोड का रिकार्ड है, तो क्यों कम लोड के मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कम लोड का मीटर लगने और खपत अधिक होने पर स्वभाविक है कि मीटर जलेगा ही। कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने कहा कि एक सवाल यह उपजा है कि पुराने मीटर अधिक लोड होने पर भी कभी नहीं जले नहीं, लेकिन नए मीटर क्यों जल रहे हैं, जिसका भार भी उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।
श्री बाहेती ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता मेन्यूअल बिजली खपत के बिल नहीं मिलने से परेशान है। मोबाईल पर मैसेज आने पर उन्हें ये नहीं पता चल रहा है कि कितनी बिजली की खपत हुई, तो ऐसे में मीटर जलने आदि समस्या के निराकरण की राशि बिल में जोड़कर वसूल की जाएगी, तो उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा वह भी सिंगल फेस के कनेक्शन पर 4300 रूपए तथा 3 फेस के कनेक्शन पर 5900 रूपए जबकि वर्तमान में जो मीटर लगे हुए हैं, उन्हें बदलने पर एमपीईबी मात्र 701 रूपए ही वसूल रही थी। श्री बाहेती ने आरोप लगाया कि कुल मिलाकर स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली कंपनी द्वारा आमजनता को ठगने का खेल खेला जा रहा है।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |