|
मनासा विधानसभा क्षेत्र से बाहरी उम्मीदवार का तमगा लेकर चुनावी मैदान उतरे नरेन्द्र नाहटा की मुश्किलें घटने के नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस सरकार में मंत्री विधायक रहे नरेंद्र नाहटा के कर्म अब इस चुनाव में मुश्किलें बढ़ा रहे है। बीती रात मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांडिया में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा समर्थन मांगने पहुंचे थे लेकिन गांव में घुसते ही ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए नाहटा का विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2000 में जब मनासा शहर में साम्प्रदायिक तनाव उत्तपन्न हो गया था तब कांग्रेसी विधायक नरेंद्र नाहटा ने उस समय ग्राम सांडिया के कई निर्दोष लोगों को उक्त मामले फंसाया था जिसको लेकर ग्रामीणों खासा आक्रोश आज भी है। वोट मांगने आए नरेंद्र नाहटा को न तो गांव में घूमने दिया और न ही गांव में सभा करने दी। अपना सा मुंह लेकर नरेन्द्र नाहटा बैरंग ही गांव से नजरे झुका कर वापस लौट गए। देखिए विरोध का यह वीडियो |
मनासा विधानसभा क्षेत्र से बाहरी उम्मीदवार का तमगा लेकर चुनावी मैदान उतरे नरेन्द्र नाहटा की मुश्किलें घटने के नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस सरकार में मंत्री विधायक रहे नरेंद्र नाहटा के कर्म अब इस चुनाव में मुश्किलें बढ़ा रहे है। बीती रात मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांडिया में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा समर्थन मांगने पहुंचे थे लेकिन गांव में घुसते ही ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए नाहटा का विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2000 में जब मनासा शहर में साम्प्रदायिक तनाव उत्तपन्न हो गया था तब कांग्रेसी विधायक नरेंद्र नाहटा ने उस समय ग्राम सांडिया के कई निर्दोष लोगों को उक्त मामले फंसाया था जिसको लेकर ग्रामीणों खासा आक्रोश आज भी है। वोट मांगने आए नरेंद्र नाहटा को न तो गांव में घूमने दिया और न ही गांव में सभा करने दी। अपना सा मुंह लेकर नरेन्द्र नाहटा बैरंग ही गांव से नजरे झुका कर वापस लौट गए। देखिए विरोध का यह वीडियो
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |