रामपुरा। नगर परिषद चुनाव की मतगणना के पांच ही राउंड पूरे हो चुके हैं। जिनमें कई दिग्गजों का फैसला तय हो चुका है वार्ड क्रमांक एक से कांग्रेस के विजयराज सिंह चंद्रावत 317 वोटों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस के प्रियंका सम्राट दीक्षित ने 88 वोट से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 3 बीजेपी की संतोष भाई अमरलाल 89 से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा जितेंद्र जागीरदार ने 104 वोटों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय उम्मीदवार मीनाक्षी दीपेश सारु ने 26 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस की ज्योति यशवंत करेल ने 157 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 7 से बीजेपी की डाली बाई किशोर कुशवाहा ने 145 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस के यशवंत करेंल ने 62 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 9 से बीजेपी की रचना विजय दानगड ने 34 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय उम्मीदवार अरबीना बी मुख्तियार ने 134 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय उम्मीदवार जाफर शाह ने 197 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 12 से बीजेपी की प्रेमलता भगवानलाल भोई ने 73 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस की रानी विशाल सोनी ने 49 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस की कविता सचिन श्रीमाल ने 52 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 15 से बीजेपी के संदीप धूलिया ने 91 मतों से जीत हासिल की 15 ही वार्ड की बात की जाए तो कांग्रेस 6 सीटों पर बीजेपी 5 सीटो पर व 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी रण में जीत हासिल की है वर्तमान स्थिति को देखकर लगता है कि इस बार रामपुरा नगर परिषद में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
रामपुरा निकाय परिणाम में कांग्रेस ने लहराया परचम : निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस की सरकार बनना तय
रामपुरा। नगर परिषद चुनाव की मतगणना के पांच ही राउंड पूरे हो चुके हैं। जिनमें कई दिग्गजों का फैसला तय हो चुका है वार्ड क्रमांक एक से कांग्रेस के विजयराज सिंह चंद्रावत 317 वोटों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस के प्रियंका सम्राट दीक्षित ने 88 वोट से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 3 बीजेपी की संतोष भाई अमरलाल 89 से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय उम्मीदवार सीमा जितेंद्र जागीरदार ने 104 वोटों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय उम्मीदवार मीनाक्षी दीपेश सारु ने 26 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस की ज्योति यशवंत करेल ने 157 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 7 से बीजेपी की डाली बाई किशोर कुशवाहा ने 145 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस के यशवंत करेंल ने 62 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 9 से बीजेपी की रचना विजय दानगड ने 34 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय उम्मीदवार अरबीना बी मुख्तियार ने 134 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय उम्मीदवार जाफर शाह ने 197 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 12 से बीजेपी की प्रेमलता भगवानलाल भोई ने 73 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस की रानी विशाल सोनी ने 49 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस की कविता सचिन श्रीमाल ने 52 मतों से जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 15 से बीजेपी के संदीप धूलिया ने 91 मतों से जीत हासिल की 15 ही वार्ड की बात की जाए तो कांग्रेस 6 सीटों पर बीजेपी 5 सीटो पर व 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी रण में जीत हासिल की है वर्तमान स्थिति को देखकर लगता है कि इस बार रामपुरा नगर परिषद में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।