|
|
रामपुरा
मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावी मौसम पूरे शबाब पर हैं इसको लेकर नीमच जिले की रामपुरा तहसील भी इससे अछूती नहीं रही है जो जो चुनाव की तारीख के नजदीक आती जा रही है दावेदार नित नए प्रयासों से सत्ता की चाबी पाने के प्रयास कर रहे हैं इसके लिए चाहे दल बदल या कुछ भी करना पड़े करेंगे पर सत्ता सुंदरी को पा कर रहेंगे ऐसा ही मामला एक बहुचर्चित मामला अभी रामपुरा में चर्चा का केंद्र बना हुआ है रामपुरा नगर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता इन दिनों कांग्रेस नेताओं की शरण में जाने के चर्चे गली मोहल्ले में आम हो रहे हैं रामपुरा नगर परिषद में विगत 15 वर्षों से भाजपा सत्ता में काबिज रही है इस बार चुनाव प्रत्यक्ष ना होकर पार्षदों के मार्फत अध्यक्ष का चुनाव होने का अध्यादेश आया है तो सभी पार्टियों ने गठजोड़ करना प्रारंभ कर दिया है ऐसे में सत्ता से दूर रही कांग्रेश ने भी भाजपा से नाराज लोगों को साधने में कमी नहीं रखी है तो कुछ सत्ता की चाबी एवं टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता भी कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं वैसे चुनाव के वक्त दलबदल करना दोनों ही प्रमुख राष्ट्रीय दलों के नेताओं के लिए कोई बड़ी बात नहीं है निजी हित की साधना चाहे तो कुछ भी करना पड़े करेंगे परंतु सत्ता प्राप्ति के लिए इस प्रकार के निर्णय को जनता अपना कितना आशीर्वाद देती है यह तो चुनाव के रिजल्ट ही बताएंगे परंतु पूर्व भाजपा नेता ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नरेंद्र नाहटा के बीच लंबी चली बातचीत के बाद आज दोनों के बीच चुनाव लड़ने को लेकर 10 /5 पर सहमति बनी दोनों नेताओं के बीच सामंजस्य बिठाने का काम रामपुरा वार्ड क्रमांक 9 के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा मध्यस्थता की भूमिका निभाई गई अब देखना यह है रामपुरा नगर की जनता उक्त गठबंधन पर जनता विश्वास करती है या नहीं परंतु इस समय रामपुरा नगर में चर्चाओं का दौर चालू हो चुका है गली मोहल्ले चौक पर हर कोई इस गठबंधन को लेकर आश्चर्यचकित है वैसे तो चुनाव में दलबदल की राजनीति एक आम बात है परंतु यह तो जनता ही बताएगी की की जनता किसको अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |