|
सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बाणदा झोपड़िया के आदिवासी समाज के लोग बाणदा बांध निर्माण होना है जिसको लेकर आदिवासी समाज के लोगों को बाँध से परेशानी है , आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि हमे वह बांध नहीं चाहिए। बाँध को निरस्त किया जाए और वहा पर बांध नहीं बनाया जाए। इसके लिए गावं के लोग सहमत नहीं है। इसके विरोध में आज सभी आदिवासी समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अर्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डिप्टी कलेक्टर राजेश शाह को ज्ञापन दिया। और ज्ञापन में बताया कि, बाणदा बांध परियोजना से लगभग 1000 से ज्यादा आदिवासी परिवार प्रभावित होंगे। जो कि , हमारी कृषि भूमि व् गावं के मकान और सार्वजनिक तथा धार्मिक और मवेशी पालने हेतु भूमि डूब क्षेत्र में जा रही है , जिसका सभी आदिवासी समाज विरोध करता है , वही शासन के अधिकारियो द्वारा ग्रामीणजनो पर दबाव बनाया जा रहा है जो कि असवैधानिक है , वही ग्रामीणों ने चेतवानी देते हुए कहा है कि, 10 दिनों के अंदर बांध योजना निरस्त करने का निर्णय नहीं लिया तो आदिवासी समाज जयस संगठन बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। |
सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बाणदा झोपड़िया के आदिवासी समाज के लोग बाणदा बांध निर्माण होना है जिसको लेकर आदिवासी समाज के लोगों को बाँध से परेशानी है , आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि हमे वह बांध नहीं चाहिए। बाँध को निरस्त किया जाए और वहा पर बांध नहीं बनाया जाए। इसके लिए गावं के लोग सहमत नहीं है। इसके विरोध में आज सभी आदिवासी समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अर्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डिप्टी कलेक्टर राजेश शाह को ज्ञापन दिया। और ज्ञापन में बताया कि, बाणदा बांध परियोजना से लगभग 1000 से ज्यादा आदिवासी परिवार प्रभावित होंगे। जो कि , हमारी कृषि भूमि व् गावं के मकान और सार्वजनिक तथा धार्मिक और मवेशी पालने हेतु भूमि डूब क्षेत्र में जा रही है , जिसका सभी आदिवासी समाज विरोध करता है , वही शासन के अधिकारियो द्वारा ग्रामीणजनो पर दबाव बनाया जा रहा है जो कि असवैधानिक है , वही ग्रामीणों ने चेतवानी देते हुए कहा है कि, 10 दिनों के अंदर बांध योजना निरस्त करने का निर्णय नहीं लिया तो आदिवासी समाज जयस संगठन बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |