|
नीमच।जीरन तहसील में पदस्थ पटवारी बहादुर सिंह डाबी को बुधवार देर रात 10 बजे जीरन तहसीलदार मनीष पांडेय ने कृषि संगणना कार्य शत प्रतिशत पूरा न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र भेजा गया था जिसमें वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्यवाही के बारे में भी लिखा गया था। पटवारी बहादुरसिंह डाबी के परिजनों का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद कोई सदमा लग गया जिससे उनकी अकाल मौत हो गई। बताया जा रहा है की पटवारी डाबी को पहले भी कामकाज को लेकर नोटिस दिया गया था ओर कोई विभागीय कार्यवाही भी की गई थी वही कल भी देर शाम उसके मोबाईल पर जीरन तहसीलदार द्वारा एक नोटिस भेजा गया था जिसके बाद उनके सीने में दर्द हुआ तो उन्हें मल्हारगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई।
पटवारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही कि मांग नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा में पटवारी बहादुर सिंह डाबी की मौत का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। मामले को लेकर जिला पटवारी संघ ने गुरूवार शाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसीलदार पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई। समस्त पटवारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उक्त दोषी प्रभारी तहसीलदार मनीष पाण्डे को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ मानसिक प्रताडना देकर मृत्युकारित कराने बाबत् विधी संगत कायमी करवाई जाए। अन्यथा की शुक्रवार दिनांक 9 जून को नीमच जिले के समस्त पटवारी अपना बस्ता जमाकर कार्यवाही होने तक कार्य से विरत रहेंगे। |
नीमच।जीरन तहसील में पदस्थ पटवारी बहादुर सिंह डाबी को बुधवार देर रात 10 बजे जीरन तहसीलदार मनीष पांडेय ने कृषि संगणना कार्य शत प्रतिशत पूरा न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र भेजा गया था जिसमें वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्यवाही के बारे में भी लिखा गया था। पटवारी बहादुरसिंह डाबी के परिजनों का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद कोई सदमा लग गया जिससे उनकी अकाल मौत हो गई। बताया जा रहा है की पटवारी डाबी को पहले भी कामकाज को लेकर नोटिस दिया गया था ओर कोई विभागीय कार्यवाही भी की गई थी वही कल भी देर शाम उसके मोबाईल पर जीरन तहसीलदार द्वारा एक नोटिस भेजा गया था जिसके बाद उनके सीने में दर्द हुआ तो उन्हें मल्हारगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई।
पटवारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही कि मांग
नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा में पटवारी बहादुर सिंह डाबी की मौत का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। मामले को लेकर जिला पटवारी संघ ने गुरूवार शाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसीलदार पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई।
समस्त पटवारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उक्त दोषी प्रभारी तहसीलदार मनीष पाण्डे को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ मानसिक प्रताडना देकर मृत्युकारित कराने बाबत् विधी संगत कायमी करवाई जाए। अन्यथा की शुक्रवार दिनांक 9 जून को नीमच जिले के समस्त पटवारी अपना बस्ता जमाकर कार्यवाही होने तक कार्य से विरत रहेंगे।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |