|
रिपोर्ट-ख्वाजा हुसैन मेवाती
सिंगोली। प्राथमिक,सेवा सहकारी समिति झांतला में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत गोपाल दास बैरागी की 40 वर्ष की निष्कलंक बेदाग सेवानिवृत्ति पर श्री पंचमुखी बालाजी पर संस्था द्वारा एक गरिमा में आयोजन रखकर श्री बैरागी को से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक रतनलाल धाकड़ ने कहा कि श्री गोपाल दास बैरागी की नियुक्ति 1984 में हुई उन्होंने इस संस्था में ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। आपके कार्य व व्यवहार को संस्था कभी नहीं भूल पाएगी आपने अपनी सेवा निष्कलंक व बेदाग रूप में दी है। जिससे हमें भी सीख मिलेगी हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही आपसे निवेदन करते हैं। की संस्था को जब भी आपकी जरूरत लगे तब आप हमें अपना सहयोग देते रहें। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य पंकज जी ने कहा श्री गोपाल जी बैरागी का व्यवहार व कार्य सराहनीय रहा है। आपकी कभी सेवा व,कर्तव्य के प्रति शिकायत नहीं आई है। अपने अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से बिना भेदभाव के जो उपभोक्ताओं को सेवा दी है। उसे हमेशा याद रखा जाएगा हम आपके दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा की श्री गोपाल दास बैरागी सहज सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। आपने अपनी सेवा पूर्ण ईमानदारी के साथ दी हैं। आपने कर्म को ही पूजा समझा है। शासकीय सेवा में जॉइनिंग प्रमोशन व सेवा निवृत्ति एक निश्चित प्रक्रिया है। इसे हर कर्मचारी को गुजरना पड़ता है। लेकिन इस शासकीय सेवा को जो कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निष्कलंक कर लेता है। वह व्यक्ति बहुत ही खुश किस्मत होता है। ऐसा ही कार्य श्री बैरागी ने अपनी सेवा के दौरान कर दिखाया है। आप बाकी का जीवन अध्यात्म धर्म परिवार व समाज सेवा में लगाकर बाकी का जीवन आनंदमय तरीके से व्यतीत करें ऐसी हम कामना करते हैं। इस अवसर पर अपने सद्भावना उद्बोधन में श्री गोपाल दास बैरागी ने कहा की मुझे इस संस्था व मेरे साथी कर्मचारियों से जो उसने प्यार वह सहयोग मिला उसे नेता उम्र नहीं भूल पाऊंगा राम वासियो का भी मुझ पर विशेष सहयोग रहा है। मैं सभी का आभारी हूं जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। इस कार्यक्रम में शंकर लाल धाकड़ शाखा प्रबंधक सिंगोली, प्रकाश चंद धाकड़ शाखा प्रबंधक धारडी, संस्था के आशाराम धाकड़, बाबरूलाल धाकड, सत्यनारायण शर्मा, श्याम लाल शर्मा, छितरमल धाकड़, बबलू धाकड़, विनोद धाकड़ ,नंदकिशोर शर्मा ,गौरव शर्मा, लिपिक दानिश खान, कैशियर सिंगोली, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़ गुलसरी, शंभू दयाल शर्मा, पप्पूलाल धाकड़, हरीश शर्मा, संतोष तुरंगरिया अनिल बैरागी आदि सिंगोली,झांतला, धारडी आदि संस्थाओं के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। |
रिपोर्ट-ख्वाजा हुसैन मेवाती
सिंगोली। प्राथमिक,सेवा सहकारी समिति झांतला में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत गोपाल दास बैरागी की 40 वर्ष की निष्कलंक बेदाग सेवानिवृत्ति पर श्री पंचमुखी बालाजी पर संस्था द्वारा एक गरिमा में आयोजन रखकर श्री बैरागी को से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
इस अवसर पर संस्था प्रबंधक रतनलाल धाकड़ ने कहा कि श्री गोपाल दास बैरागी की नियुक्ति 1984 में हुई उन्होंने इस संस्था में ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। आपके कार्य व व्यवहार को संस्था कभी नहीं भूल पाएगी आपने अपनी सेवा निष्कलंक व बेदाग रूप में दी है। जिससे हमें भी सीख मिलेगी हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही आपसे निवेदन करते हैं। की संस्था को जब भी आपकी जरूरत लगे तब आप हमें अपना सहयोग देते रहें।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य पंकज जी ने कहा श्री गोपाल जी बैरागी का व्यवहार व कार्य सराहनीय रहा है। आपकी कभी सेवा व,कर्तव्य के प्रति शिकायत नहीं आई है। अपने अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से बिना भेदभाव के जो उपभोक्ताओं को सेवा दी है। उसे हमेशा याद रखा जाएगा हम आपके दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा की श्री गोपाल दास बैरागी सहज सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। आपने अपनी सेवा पूर्ण ईमानदारी के साथ दी हैं। आपने कर्म को ही पूजा समझा है। शासकीय सेवा में जॉइनिंग प्रमोशन व सेवा निवृत्ति एक निश्चित प्रक्रिया है। इसे हर कर्मचारी को गुजरना पड़ता है। लेकिन इस शासकीय सेवा को जो कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निष्कलंक कर लेता है। वह व्यक्ति बहुत ही खुश किस्मत होता है। ऐसा ही कार्य श्री बैरागी ने अपनी सेवा के दौरान कर दिखाया है। आप बाकी का जीवन अध्यात्म धर्म परिवार व समाज सेवा में लगाकर बाकी का जीवन आनंदमय तरीके से व्यतीत करें ऐसी हम कामना करते हैं। इस अवसर पर अपने सद्भावना उद्बोधन में श्री गोपाल दास बैरागी ने कहा की मुझे इस संस्था व मेरे साथी कर्मचारियों से जो उसने प्यार वह सहयोग मिला उसे नेता उम्र नहीं भूल पाऊंगा राम वासियो का भी मुझ पर विशेष सहयोग रहा है। मैं सभी का आभारी हूं जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। इस कार्यक्रम में शंकर लाल धाकड़ शाखा प्रबंधक सिंगोली, प्रकाश चंद धाकड़ शाखा प्रबंधक धारडी, संस्था के आशाराम धाकड़, बाबरूलाल धाकड, सत्यनारायण शर्मा, श्याम लाल शर्मा, छितरमल धाकड़, बबलू धाकड़, विनोद धाकड़ ,नंदकिशोर शर्मा ,गौरव शर्मा, लिपिक दानिश खान, कैशियर सिंगोली, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़ गुलसरी, शंभू दयाल शर्मा, पप्पूलाल धाकड़, हरीश शर्मा, संतोष तुरंगरिया अनिल बैरागी आदि सिंगोली,झांतला, धारडी आदि संस्थाओं के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |