|
रिपोर्ट ख्वाजा हुसैन मेवाती सिंगोली। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने झांतला दौरे के दौरान झांतला में नवीन पंचायत भवन के लिए 47 लख रुपए की स्वीकृति दी है। और नया पंचायत भवन पुराने पंचायत भवन की जगह ही बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है। सामुदायिक भवन डोम का निरीक्षण किया और डोम में ट्यूबवेल खनन करवाने की घोषणा की साथ में नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राधेश्याम जी मेघवंशी, जिला महामंत्री अशोक जी सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता,ओंकार लाल धाकड़, सिंगोली मंडल महामंत्री,पारस जैन, राजकुमार मेहता सिंगोली,युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, मदनलाल धाकड़, रमेश बावतिया, प्रेम चंद्र प्रजापत, जनपद सदस्य मदनलाल धाकड़ जेतपुर आदि कई लोगों उपस्थित थे। निर्विरोध उपसरपंच पद पर,निर्वाचित होने श्री सकलेचा ने लाभचंद पटवा को माला डालकर स्वागत कर बधाई दी।
|
रिपोर्ट ख्वाजा हुसैन मेवाती
सिंगोली। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने झांतला दौरे के दौरान झांतला में नवीन पंचायत भवन के लिए 47 लख रुपए की स्वीकृति दी है। और नया पंचायत भवन पुराने पंचायत भवन की जगह ही बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है। सामुदायिक भवन डोम का निरीक्षण किया और डोम में ट्यूबवेल खनन करवाने की घोषणा की साथ में नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राधेश्याम जी मेघवंशी, जिला महामंत्री अशोक जी सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता,ओंकार लाल धाकड़, सिंगोली मंडल महामंत्री,पारस जैन, राजकुमार मेहता सिंगोली,युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, मदनलाल धाकड़, रमेश बावतिया, प्रेम चंद्र प्रजापत, जनपद सदस्य मदनलाल धाकड़ जेतपुर आदि कई लोगों उपस्थित थे। निर्विरोध उपसरपंच पद पर,निर्वाचित होने श्री सकलेचा ने लाभचंद पटवा को माला डालकर स्वागत कर बधाई दी।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |