|
|
नीमच। मध्य प्रदेश के इंदौर में मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यहां नशे के खेप की पूर्ति आसपास के राज्यों से हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर नारकोटिक्स विंग की टीम ने एक्शन लेते हुए अलग-अलग दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक राजस्थान का है। इनके पास से पकड़ाए माल की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है।इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का नाम सामने आया था। तब से ही आरोपी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी उसी के गांव देवल्दी का रहने वाला है।उसके कब्जे से 30 लाख रुपए कीमत की 154 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक टीम के पास पहले से इनपुट था कि देवल्दी का तस्कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर भोपाल जा रहा है। टीम ने तस्दीक कर उसे एयरपोर्ट रोड स्थित यश अस्पताल के पास चाय की टपरी पर पकड़ा। तस्कर की पहचान फराज खान (24) के रूप में हुई।
पूछताछ में फराज ने बताया कि वह प्रतापगढ़ से पिस्टल लेकर चला था। किसी तरह का भी खतरा होने पर वह फायर करने से भी नहीं चूकता। उसकी पिस्टल लोडेड थी। आरोपी भोपाल में किसे ड्रग्स देने वाला था, डील का तरीका क्या होता था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।
अयोध्या नगर से अन्य तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स की एक अन्य टीम ने अयोध्या नगर में दूसरी कार्रवाई की। यहां अमृत एन्क्लेव के पास मोहसिन खान और आसिफ खान को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 10.60 लाख कीमत का 53 एमडी ड्रग्स और कार जब्त की गई। दोनों ड्रग्स कहां से लाए। इसका पता किया जा रहा है।
पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक
इंदौर नारकोटिक्स विंग टीम के डीएसपी संतोष हाडा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें दो कार्रवाई हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पहली कार्रवाई फराज, पिता नवाब खान निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान निवासी व्यक्ति के पास से 154 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 1 पिस्तौल जब्त की गई है। तो वहीं दूसरी कार्रवाई मोहसिन खान, आसिफ, चांद निवासी भोपाल के रहने वालों को पकड़ा गया है। जिनके पास से 53 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया गया है।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |