|
नीमच। अंचल की सबसे पुरानी व बड़ी साधन सम्पन्न गोशाला के तथाकथित मालिक सम्पतलाल पटवा ने झुठ बोलो जोर से बोलो की तर्ज पर प्रशासन व शहर के गोभक्तों को गुमराह करने के लिए गोपाल गोशाला बघाना नीमच के धन का दुरूपयोग करते हुए एक विज्ञप्ति के पूर्व में तथा एक झुठा व मनगढ़त विज्ञापन कल दिनांक 21.11.2024 को दिया। विगत कई वर्षो से गोपाल गोशाला के चुनावों, साधारण सभा व बैठकों की कोई जानकारी गोशाला के सदसयों को नहीं दी गई है और न ही कोई विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जारी की गई है, केवल बंद कमरे में दिखावटी कागजी कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है, जो कि दस्तावेजों से प्रथम दृष्टिया प्रमाणित है। जिसमें हमारी सही मॉगों का जवाब नहीं देकर विषय से हटकर जिलाधीश महोदय व पुलिस अधिक्षक महोदय को भी सच्चाई बताने के बदले झुठी बातें लिखी है। शिवसेना की शिकायत पर जिन 12 से 14 बिन्दुओं पर जिस भी अधिकारी ने जॉच कर रिपोर्ट जिलाधीश महोदय को दी उसमें भी सच्चाई को छुपाकर प्रस्तुत किया है। श्री भाटी ने बताया कि हम दिनांक 05.08.2024 को झुठी जानकारी की सूचना अधिकार में जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही जॉचकर्ता अधिकारी पर भी करेंगे। गोपाल गोशाला सार्वजनिक होकर समाज की सम्पत्ति है। इस संस्था पर पटवा परिवार का एकाधिकार व मनमानी शिवसेना व अन्य गोरक्षा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। |
नीमच। अंचल की सबसे पुरानी व बड़ी साधन सम्पन्न गोशाला के तथाकथित मालिक सम्पतलाल पटवा ने झुठ बोलो जोर से बोलो की तर्ज पर प्रशासन व शहर के गोभक्तों को गुमराह करने के लिए गोपाल गोशाला बघाना नीमच के धन का दुरूपयोग करते हुए एक विज्ञप्ति के पूर्व में तथा एक झुठा व मनगढ़त विज्ञापन कल दिनांक 21.11.2024 को दिया। विगत कई वर्षो से गोपाल गोशाला के चुनावों, साधारण सभा व बैठकों की कोई जानकारी गोशाला के सदसयों को नहीं दी गई है और न ही कोई विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जारी की गई है, केवल बंद कमरे में दिखावटी कागजी कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है, जो कि दस्तावेजों से प्रथम दृष्टिया प्रमाणित है। जिसमें हमारी सही मॉगों का जवाब नहीं देकर विषय से हटकर जिलाधीश महोदय व पुलिस अधिक्षक महोदय को भी सच्चाई बताने के बदले झुठी बातें लिखी है। शिवसेना की शिकायत पर जिन 12 से 14 बिन्दुओं पर जिस भी अधिकारी ने जॉच कर रिपोर्ट जिलाधीश महोदय को दी उसमें भी सच्चाई को छुपाकर प्रस्तुत किया है। श्री भाटी ने बताया कि हम दिनांक 05.08.2024 को झुठी जानकारी की सूचना अधिकार में जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही जॉचकर्ता अधिकारी पर भी करेंगे। गोपाल गोशाला सार्वजनिक होकर समाज की सम्पत्ति है। इस संस्था पर पटवा परिवार का एकाधिकार व मनमानी शिवसेना व अन्य गोरक्षा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
शिवसेना नीमच जिला प्रमुख
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |