|
तीन किराना की दुकानों पर चोरी की वारदातें नकदी सहित ले उड़े सामान पुलिस की कार्यवाही नही होने के चलते पुलिस से उठा विश्वास अठाना। एक रात में चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़ वारदात को अंजाम दिया। चोर किराने का सामान और नकदी और सीसीटीवी कैमरे का सेटअप लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बीती रात 21 नवंबर गुरुवार को तुंबा मार्ग पर मुख्य बाजार में स्थित शौकीन पाटीदार किराना दुकान में पीछे से दीवार लोहे का गेट तोड़कर प्रवेश किया दूसरी तरफ जीतू पाटीदार की दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखी 4 हजार की नगदी कैमरे तोड़कर साथ ले गए। एवं शौकीन पाटीदार दो मूंगफली तेल के डिब्बे 25 किलो गेहूं का आटा मक्का बीज थेलिया लेने के बाद पास में स्थित प्राची गिफ्ट सेंटर जहां बाबा रामदेव के उत्पाद केंद्र से भी चवनप्राश साबुन तेल एक एलसीडी और गले में रखी दो हजार नगदी सहित अन्य सामग्री प्रसाधन की सामग्री दुकान में लगी एलईडी ले उड़े । तीनों दुकानदारों ने आरक्षी केंद्र जावद पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है । इस संदर्भ में जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां पहले भी वारदातें हुई थी लेकिन पुलिस द्वारा जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की ही जाती रही है । |
तीन किराना की दुकानों पर चोरी की वारदातें नकदी सहित ले उड़े सामान पुलिस की कार्यवाही नही होने के चलते पुलिस से उठा विश्वास
अठाना। एक रात में चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़ वारदात को अंजाम दिया। चोर किराने का सामान और नकदी और सीसीटीवी कैमरे का सेटअप लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बीती रात 21 नवंबर गुरुवार को तुंबा मार्ग पर मुख्य बाजार में स्थित शौकीन पाटीदार किराना दुकान में पीछे से दीवार लोहे का गेट तोड़कर प्रवेश किया दूसरी तरफ जीतू पाटीदार की दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखी 4 हजार की नगदी कैमरे तोड़कर साथ ले गए। एवं शौकीन पाटीदार दो मूंगफली तेल के डिब्बे 25 किलो गेहूं का आटा मक्का बीज थेलिया लेने के बाद पास में स्थित प्राची गिफ्ट सेंटर जहां बाबा रामदेव के उत्पाद केंद्र से भी चवनप्राश साबुन तेल एक एलसीडी और गले में रखी दो हजार नगदी सहित अन्य सामग्री प्रसाधन की सामग्री दुकान में लगी एलईडी ले उड़े । तीनों दुकानदारों ने आरक्षी केंद्र जावद पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है । इस संदर्भ में जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां पहले भी वारदातें हुई थी लेकिन पुलिस द्वारा जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की ही जाती रही है ।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |