देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलालजी नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि श्री उमेश जी यादव (थाना प्रभारी रामपुरा), श्री शंकर लाल जी सराधना सरपंच प्रतिनिधि बड़कुआ, श्री परमेश्वर जी दडिंग जिला पंचायत प्रतिनिधि, श्री मोहन जी गुर्जर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ,श्री मदनलाल जी राठौर उप सरपंच बड़कुआ, श्री मदनलाल जी पाटीदार उप सरपंच देवरीखवासा, श्री अमरलालजी सरपंच बैसला,श्री प्रकाश जी रत्नावत सरपंच बारवाडिया श्री देवीलाल जी गुर्जर एस एम सी अध्यक्ष की उपस्थिति में आज का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सर्वप्रथम अतिथियों ने पूजा अर्चना की।इस अवसर पर बड़कुआ पंचायत द्वारा नव निर्मित सांस्कृतिक मंच का का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत सचिव मनीष पाईवाल जीवन राठौर, सहित विद्यालय परिवार के उमाशंकर धनगर, धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, पवन धनगर, गणपत गुर्जर, शैलेन्द्र जोशी, दिलीप तिवारी राजू राठौर ने अतिथियों का तिलक पुष्पाहार और तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण शाला प्रभारी दिलीप तिवारी ने दिया। इस अवसर पर दोनों जनशिक्षक श्री मुकेश जी गुप्ता एवं श्री सतीश जी गुजराती तथा सेवानिवृत्त प्र अ श्री मोहनलाल जी पंवार व श्री भेरूलाल जी वर्मा व पप्पूलाल जी धनगर(भूतपूर्व सैनिक) विशेष रूप से उपिस्थत हुए।मुख्य अतिथि श्री उमेश जी यादव ने बालदिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व समझे और बच्चों को खूब पढ़ायें आज के इस चुनौती भरे समय में पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी।श्री शंकरलाल जी ने कहा कि विद्यालय में एक मंच की आवश्यकता महसूस हो रही थी ऐसे मंचो से ही नन्ही नन्ही प्रतिभायें आगे बढती है।सभी अतिथियों ने शुभकामनाएं दी। बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हास्य और शिक्षाप्रद लघु नाटिकायें , मणिपुरी नृत्य, घुमर, जय अंबे, जैसी प्रस्तुतियों ने खूब दाद बटोरी और लोगों का मन जीत लिया जिससे खुद इनाम मिले।आज के आयोजन में श्री मदनलाल जी राठौर ने बच्चों और अतिथियों को तिथि भोज कराया।डान्स की कोरियोग्राफी शंकरलाल जी और उमाशंकर सर की रही वहीं गानों की सेटिंग में पवन सर, धर्मेंद्र सर, गणपत सर सूरजमल सर की विशेष भूमिका रही, तो मणिपुरी नृत्य, और वृक्ष बचाओ नाटक में दिलीप तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन और निर्देशन शाला के पूर्व प्रभारी शैलेन्द्र जोशी का रहा।उपिस्थत अतिथियों ग्राम एवम आस पास की जनता एवम पालक गण माता बहने ,लाइट टेंट फिरोज भाई ,पानी, की व्यवस्था गोपाल जी राठौर , माइक व्यवस्था शिव कुमार जी चनाल फ़ोटोग्राफी आकाश जी खाबिया एवम राजू जी राठौर तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रसारण सुंदर लाल जी गुर्जर ग्राम पंचायत बड़कुआ, तिथि भोज के लिए मदनलाल जी तथा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार एवं धन्यवाद
दिलीप तिवारी (संस्था प्रधान) ने व्यक्त किया।
|