|
नीमच। यातायात पुलिस नीमच द्वारा वाहन चालको को नियमो के प्रति जागरूकता के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध की जा रही है चालानी कार्यवाही पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं यातायात की टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध सक्त चालानी कार्यवाही की जाकर लोगो को यातायात नियमों की समझाईश भी दी जा रही है । साथ ही चालानी कार्यवाही के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमो जैसे गति सीमा का पालन, हेलमेट लगाकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का इस्तमाल नही करने आदि नियमो का पालन करने की हिदायत दी जा रही है । साथ ही साथ चालानी कार्यवाही के दौरान सडक से गुजरने वाले सभी ट्रेक्टर ट्रॉली ,पीकअप वाहनो पर रेडियम पटटी लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है । वाहनो की चैकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म , बिना सीट बेल्ट , तीन सवारी एवं अन्यर अलग अलग धाराओं में विगत 04 दिवस में थाना यातायात टीम द्वारा कुल 323 चालान बनाकर कुल 1,10,600 रूपये समन शुल्कं वसूला गया । यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने की समझाइश दी गई ।
|
नीमच। यातायात पुलिस नीमच द्वारा वाहन चालको को नियमो के प्रति जागरूकता के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध की जा रही है चालानी कार्यवाही पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान एवं यातायात की टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध सक्त चालानी कार्यवाही की जाकर लोगो को यातायात नियमों की समझाईश भी दी जा रही है । साथ ही चालानी कार्यवाही के दौरान वाहन चालको को यातायात नियमो जैसे गति सीमा का पालन, हेलमेट लगाकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का इस्तमाल नही करने आदि नियमो का पालन करने की हिदायत दी जा रही है । साथ ही साथ चालानी कार्यवाही के दौरान सडक से गुजरने वाले सभी ट्रेक्टर ट्रॉली ,पीकअप वाहनो पर रेडियम पटटी लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है । वाहनो की चैकिंग के दौरान ब्लैक फिल्म , बिना सीट बेल्ट , तीन सवारी एवं अन्यर अलग अलग धाराओं में विगत 04 दिवस में थाना यातायात टीम द्वारा कुल 323 चालान बनाकर कुल 1,10,600 रूपये समन शुल्कं वसूला गया । यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने की समझाइश दी गई ।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |