|
नीमच। सनातन सर्वधर्म भैरव भक्ति महोत्सव के अंतर्गत किर्तीमान रचा जाएगा। शहर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में 84 हजार वर्गफीट की विशाल रंगोली बनेगी, जिसमें देश के 29 राज्यों के 100 महापुरूषों के चित्र उकेरे जाएगे। रंगोली का माध्यम देश में सामाजिक समरसता और सनातन सर्वधर्म एकता का संदेश देना है। यह बात दशहरा मैदान चल रहे 9 दिवसीय सनातन सर्वधर्म भैरव भक्ति महोत्सव के कार्यक्रम संयोजक व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने प्रेसनोट के माध्यम से कही। उन्होंने बताया कि सनातन शक्ति, सनातन सिध्दि, सनातन गर्व पहुंचे घर-घर इसी उद्देश्य को लेकर देश की एकता व अखंडता को समर्पित रहेगी ऐतिहासिक और विशाल रंगोली, जिसे राष्ट संत डॉ. वसंत विजय जी महाराज के मार्गदर्शन में बनाया जा रहा है। रंगोली को बनाने में करीब 24 से 25 टन रंग लगेंगेऔर रंगोली 22 नवंबर की शाम को पूरी तैयार हो जाएगी तथा 22 नवंबर की शाम से 23 नंवबर शाम तक रंगोली का प्रदर्शन आमजन के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक श्री जैन ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में रंगोली बनाने का कार्य इंदौर की प्रतिभाशी कलाकार शिखा शर्मा अपने 22 साथियों के साथ मिलकर स्टेडियम में विशाल रंगोली बनाने में जुटी हुई हैं । रंगोली में नजर आएंगे राष्ट संत डॉ वसंत विजय जी महाराज- श्री जैन ने बताया कि रंगोली बनाने के लिए 9 रंगों का उपयोग किया जा रहा है । रंगोली में राष्ट संत डॉ. वसंत विजय जी की रंगोली भी बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त देश के 28 राज्यों के महापुरुषों के करीब 100 महापुरूष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों चेहरों को भी रंगोली में उकेरा जाएगा। इसके अलावा मप्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चेहरे रंगोली से उकेरा जाएगा। रंगोली सेभारत का नक्शा बनाया जाएगा । पूर्व नपाध्यक्ष श्री जैन बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बनाई जा रही रंगोली देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे । हर व्यक्ति रंगोली को नजदीक से देख नहीं सकेगा । ऐसे में जनता की सुविधा के लिए स्टेडियम परिसर में दो विशाल एलसीडी स्क्रीन लगाई जा रही है । इस स्क्रीन पर रंगोली को प्रदर्शित किया जाएगा । पूरे स्टेडियम परिसर में लोहे की जाली लगी होने से भी लोगों को रंगोली नजदीक से देखने में परेशानी हो सकती है । 19 नवंबर से रंगोली बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है और 22 नवंबर की शाम रंगोली पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद 23 नवंबर को आम जनता इसका अवलोकन कर सकेगी । 210 फीट चौड़ी और 400 फीट लंबी बनेगी रंगोली- कार्यक्रम संयोजक राकेश पप्पू जैन बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में रंगोली बनाने से पहले वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्था से सम्पर्क किया गया था । संस्था द्वारा बताए मापदंड अनुसार पूरे स्टेडियम की नपती की गई । स्टेडियम के 84 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में 210 फीट चौड़ी व 400 फीट लंबी रंगोली बनाई जाएगी। |
नीमच। सनातन सर्वधर्म भैरव भक्ति महोत्सव के अंतर्गत किर्तीमान रचा जाएगा। शहर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में 84 हजार वर्गफीट की विशाल रंगोली बनेगी, जिसमें देश के 29 राज्यों के 100 महापुरूषों के चित्र उकेरे जाएगे। रंगोली का माध्यम देश में सामाजिक समरसता और सनातन सर्वधर्म एकता का संदेश देना है।
यह बात दशहरा मैदान चल रहे 9 दिवसीय सनातन सर्वधर्म भैरव भक्ति महोत्सव के कार्यक्रम संयोजक व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने प्रेसनोट के माध्यम से कही। उन्होंने बताया कि सनातन शक्ति, सनातन सिध्दि, सनातन गर्व पहुंचे घर-घर इसी उद्देश्य को लेकर देश की एकता व अखंडता को समर्पित रहेगी ऐतिहासिक और विशाल रंगोली, जिसे राष्ट संत डॉ. वसंत विजय जी महाराज के मार्गदर्शन में बनाया जा रहा है। रंगोली को बनाने में करीब 24 से 25 टन रंग लगेंगेऔर रंगोली 22 नवंबर की शाम को पूरी तैयार हो जाएगी तथा 22 नवंबर की शाम से 23 नंवबर शाम तक रंगोली का प्रदर्शन आमजन के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक श्री जैन ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में रंगोली बनाने का कार्य इंदौर की प्रतिभाशी कलाकार शिखा शर्मा अपने 22 साथियों के साथ मिलकर स्टेडियम में विशाल रंगोली बनाने में जुटी हुई हैं ।
रंगोली में नजर आएंगे राष्ट संत डॉ वसंत विजय जी महाराज-
श्री जैन ने बताया कि रंगोली बनाने के लिए 9 रंगों का उपयोग किया जा रहा है । रंगोली में राष्ट संत डॉ. वसंत विजय जी की रंगोली भी बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त देश के 28 राज्यों के महापुरुषों के करीब 100 महापुरूष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों चेहरों को भी रंगोली में उकेरा जाएगा। इसके अलावा मप्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चेहरे रंगोली से उकेरा जाएगा। रंगोली सेभारत का नक्शा बनाया जाएगा । पूर्व नपाध्यक्ष श्री जैन बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बनाई जा रही रंगोली देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे । हर व्यक्ति रंगोली को नजदीक से देख नहीं सकेगा । ऐसे में जनता की सुविधा के लिए स्टेडियम परिसर में दो विशाल एलसीडी स्क्रीन लगाई जा रही है । इस स्क्रीन पर रंगोली को प्रदर्शित किया जाएगा । पूरे स्टेडियम परिसर में लोहे की जाली लगी होने से भी लोगों को रंगोली नजदीक से देखने में परेशानी हो सकती है । 19 नवंबर से रंगोली बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है और 22 नवंबर की शाम रंगोली पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद 23 नवंबर को आम जनता इसका अवलोकन कर सकेगी ।
210 फीट चौड़ी और 400 फीट लंबी बनेगी रंगोली-
कार्यक्रम संयोजक राकेश पप्पू जैन बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में रंगोली बनाने से पहले वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्था से सम्पर्क किया गया था । संस्था द्वारा बताए मापदंड अनुसार पूरे स्टेडियम की नपती की गई । स्टेडियम के 84 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में 210 फीट चौड़ी व 400 फीट लंबी रंगोली बनाई जाएगी।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |