|
वहीं 20957-20958 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का सुवासरा व गरोठ में ठहराब, 12955-12956 जयपुर मुंबई एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 12939-12940 पुणे जयपुर एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 22673-22674 जोधपुर मन्नारगुडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 12977-12978 मारू सागर एक्सप्रेस का शामगढ़ एवं गरोठ में ठहराव,12953-12954 अगस्तक्रांति तेजस राजधानी का शामगढ़ में ठहराव, 12937-12938 गांधीधाम-हावड़ा गरीब एक्सप्रेस का शामगढ़ में ठहराव, 12947-12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12925-12926 मुंबई अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12967-12968 जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12945-12946 बनारस वेरावल एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव एवं 09569-09570 राजकोट बुरानी एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव की मांग रखी। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 10 -11 सालों में रेलवे में ऐतिहासिक काम हुए है। रेलवे स्टेशन, यात्री सुविधाओं में विस्तर, अमृत रेलवे स्टेशन ,वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाना हो,नई ट्रेनें चलानी हो, स्टॉपेज हो ऐसे बहुत काम हुए है। बैठक में चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, कोटा मंडल रेल प्रबंधक सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे। |
मंदसौर - पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल क्षेत्र के सांसदों के साथ रेलवे के उच्च अधिकारियों की बैठक कोटा में संपन्न हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने नई ट्रेनें, ट्रेनों के ठहराव एवं विस्तार, स्टेशनों पर विकास कार्य सहित अन्य मांगों को लेकर सुझाव दिए। उन्होने कहा कि रेलवे ने पहले भी उन मांगों व कार्यों को अच्छे से प्रगति दी है। वो काम धरातल पर है। गरोठ में दो नई लाइन के साथ पीट लाइन का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा चुका है। शामगढ़ में रेलवे डिस्पेंसरी को उन्नत किया जाएगा। शामगढ़ में रिटायर्ड कॉलोनी से बैंक कॉलोनी तक रेलवे की जमीन पर रोड बनेगी। अमृत भारत स्टेशन फेस 2 में सुवासरा स्टेशन को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
आज जिन कामों पर चर्चा हुई है उन पर भी आगामी दिनों में सकारात्मक पहल होगी। सांसद गुप्ता ने बताया कि बैठक में कई प्रस्ताव बोर्ड को भेजे जाने पर सहमति बनी है।
वहीं कई ट्रेनों के प्रस्ताव भी उन्होने बताएं जिसमें कोटा जक्शन से शाम के समय उज्जैन जक्शन तक मेमु शुरू करने का अनुरोध किया, जिससे संसदीय क्षेत्र, कोटा-नागदा सेक्शन की जनता की महाकालेश्वर दर्शन, विद्यार्थियो, अप-डाउनर्स, व्यापारी, किसानो को साधन उपलब्ध हो सकेगा। पिछले कई वर्षों से यह मांग है। ट्रेन नं. 19814 एवं 19808 सिरसा हिसार-कोटा ट्रेन को रतलाम तक विस्तारित करने के प्रस्ताव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाएँ। वहीं इटावा-कोटा ट्रेन 19811-12 को नीमच होकर मंदसौर तक बढ़ाया जाए ताकि गुना ग्वालियर तक कनेक्टिविटी हो सके। इसी के साथ ही उन्होने कई मांगे रखी। जिसमें कोटा चंबल पैसेंजर ट्रेन का उज्जैन तक बढाया जाए। शामगढ़ में नई पीट लाइन बनाया जाए। नई रेल लाइन सर्वे रिपोर्ट को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दिसंबर अंत तक नीमच सिंगोली और मंदसौर सुवासरा एफएलएस रिपोर्ट पूर्ण की जाए ताकि आगामी बजट में स्वीकृत की जा सके। इसी के साथ ही उन्होंने कोटा व्हाया चित्तौडगढ़-नीमच-मंदसौर-रतलाम होकर मुम्बई पुणे तक नई ट्रेन चलाई जाए। इसी के साथ ही मंदसौर -कोटा एक्सप्रेस 19815/16और सोगारिया- नई दिल्ली 20451/52 को जोडकर मंदसौर-नई दिल्ली नई ट्रेन चलाई जाए I
वहीं 20957-20958 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का सुवासरा व गरोठ में ठहराब, 12955-12956 जयपुर मुंबई एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 12939-12940 पुणे जयपुर एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 22673-22674 जोधपुर मन्नारगुडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का गरोठ में ठहराव, 12977-12978 मारू सागर एक्सप्रेस का शामगढ़ एवं गरोठ में ठहराव,12953-12954 अगस्तक्रांति तेजस राजधानी का शामगढ़ में ठहराव, 12937-12938 गांधीधाम-हावड़ा गरीब एक्सप्रेस का शामगढ़ में ठहराव, 12947-12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12925-12926 मुंबई अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12967-12968 जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव, 12945-12946 बनारस वेरावल एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव एवं 09569-09570 राजकोट बुरानी एक्सप्रेस का सुवासरा में ठहराव की मांग रखी। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 10 -11 सालों में रेलवे में ऐतिहासिक काम हुए है। रेलवे स्टेशन, यात्री सुविधाओं में विस्तर, अमृत रेलवे स्टेशन ,वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाना हो,नई ट्रेनें चलानी हो, स्टॉपेज हो ऐसे बहुत काम हुए है। बैठक में चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, कोटा मंडल रेल प्रबंधक सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |