|
मन्दसौर। अफीम उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर गुरूवार को कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर की अगुआई में किसानों ने नारकोटिक्स कार्यालय का घेराव किया सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी चौराहा से पैदल मार्च करते हुए नार्कोटिक्स कार्यलाय पहुंचे। जहां उन्होने कांग्रेस नेता दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि सरकार ने ऑनलाइन आवेदन के लिए भी संदेश चलाया है, उसके बावजूद किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा है अफीम उत्पादक किसानों से नए पट्टो के नाम पर लाखों रुपयों की अवैध मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर पट्टे देने में आनाकानी की जा रही हैउन्हाेंने आरोप लगाया कि नारकोटिक्स विभाग के दलाल संदेश भेज रहे हैं कि, यदि पैसे नहीं दिए तो उनका पट्टा रोक दिया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि पिछले वर्ष 23-24 वाले सीपीएस पट्टों को गलत तरह से रोका गया है। जबकि, किसानों को बताया नहीं गया कि उन्हें 67.500 किलोग्राम के हिसाब से डोडा नारकोटिक्स विभाग को देना है।साथ ही सीपीएस किसानों से लिए जाने वाले डोडा का मूल्य 2 हजार रूपए किया जाने और अफीम का सरकारी मूल्य 10 हजार रुपए किए जाने के साथ अफीम किसानों को नियम में रियायत देने जैसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। |
मन्दसौर। अफीम उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर गुरूवार को कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर की अगुआई में किसानों ने नारकोटिक्स कार्यालय का घेराव किया सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी चौराहा से पैदल मार्च करते हुए नार्कोटिक्स कार्यलाय पहुंचे। जहां उन्होने कांग्रेस नेता दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि सरकार ने ऑनलाइन आवेदन के लिए भी संदेश चलाया है, उसके बावजूद किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा है अफीम उत्पादक किसानों से नए पट्टो के नाम पर लाखों रुपयों की अवैध मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर पट्टे देने में आनाकानी की जा रही हैउन्हाेंने आरोप लगाया कि नारकोटिक्स विभाग के दलाल संदेश भेज रहे हैं कि, यदि पैसे नहीं दिए तो उनका पट्टा रोक दिया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि पिछले वर्ष 23-24 वाले सीपीएस पट्टों को गलत तरह से रोका गया है। जबकि, किसानों को बताया नहीं गया कि उन्हें 67.500 किलोग्राम के हिसाब से डोडा नारकोटिक्स विभाग को देना है।साथ ही सीपीएस किसानों से लिए जाने वाले डोडा का मूल्य 2 हजार रूपए किया जाने और अफीम का सरकारी मूल्य 10 हजार रुपए किए जाने के साथ अफीम किसानों को नियम में रियायत देने जैसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |