|
|
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, मन्दसौर श्रीमान अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को सम्पति सम्बंधित अपराधो को गंभीरता पुर्वक लेकर आरोपीयो को गिरफ्तार करने के निर्दश दिये गये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील तथा एसडीओपी महोदय गरोठ श्री राजाराम धाकड के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी के नेतृत्व में भानपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.11.2024 को दर्ज मोटर सायकल चोरी के अपराध के आरोपी को मय मोटर सायकल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भानपुरा पेश कर उप जैल गरोठ भेजा गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 20.11.2024 को थाना भानपुरा पर फरियादी बंशीलाल पिता बद्रीलाल जाति-भट्ट उम्र-55 साल निवासी कंकाली माता रोड भानपुरा नें रिपोर्ट कि थी कि सब्जीमण्डी में मेरी सब्जी की दुकान है। मेंनें मेरी निजी आवश्यकता हेतु दिवाली से पहले नई हिरो स्पलेन्डर प्लस काले रंग की मोटर सायकल खरीदी थी दिनांक-20.11.2024 को शाम करीब 07.00 बजे मैं मेरी मोटर सायकल को सब्जीमण्डी में खडी कर सब्जी मंण्डी में मेरी दुकान पर चला गया था चाबी गाडी में ही लगी थी जो करीब 10-15 मीनट बाद मैंनें वापस आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल वहां पर नहीं थी मेंनें मेरी मोटर सायकल की आस-पास तलाश की कोई पता नहीं चला मेरी मोटर सायकल के इंजिन नम्बर HA11E8R4E28424,चेचिस नम्बर-MBLHAW237R4E20146 है। किमती 95000/-रुपये जिसकी तलाश करते कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराद क्रमांक 425/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया फरियादी से पुछताछ कि गई मुखबीरो से चर्चा एंव मोटर सायकल व अज्ञात चोर की सरगर्मी से सर्चिंग के दोरान मुखबीर सुचना पर सीएम राईज स्कुल के पास हरनावदा रोड से चोरी गई मोटर सायकल 01 घन्टे में आरोपी मुकेश पिता लालु डामोर जाति-भील,उम्र-19 वर्ष नि.सुरवन तह.-कुशलगढ जिला-बांसवाडा(राजस्थान) के कब्जे से जप्त की गई ।जिससे पुछताछ में जुर्म स्वीकार किया बाद आज जिसे माननीय न्यायालय भानपुरा पेश किया गया आदेशानुसार उप जैल गरोठ भैजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी के नामः- मुकेश पिता लालु डामोर जाति-भील,उम्र-19 वर्ष नि.सुरवन तह.-कुशलगढ जिला-
बांसवाडा(राजस्थान)
सराहनीय योगदानः- सउनि गेंदाल पलासिया,प्रआर 220 मुकेश चोहान,प्रआर 794 दुर्गाशँकर मीणा,आर 107 रामनिवास बेगाना,आर 118 प्रेम रावत ,आर 727 जीवन जयपाल का विशेष योगदान रहा ।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |