|
|
भानपुरा- शहरी व अन्य क्षेत्रों में बिजली की डिमांड में बढ़ोतरी होने लगी, लोड मैनेजमेंट बढ़ने लगा, ऐसे में बिजली विभाग आनन फानन में ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली कटौती की ओर लगाता बढ़ता जा रहा है..!
बिजली कटौती से किसानों व आमजनों को काफी समस्याओं से जूंझना पड़ रहा है,
वही विगत दिनों से रात्रि में बिजली कटौती होने से ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी भी होने की आशंका जताई जा रही है..!
उक्त समस्याओं को सार्वजनिक करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानपुरा के अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह हाड़ा ने बिजली विभाग व शासन प्रशासन से मांग की है, की 2 शिफ्ट में बिजली दी जाए 4 घण्टे रात्रि व 6 घण्टे दिन के समय ताकि किसान आसानी से खेती का कार्य कर सके,
अगर आगामी दिनों में बिजली कटौती की समस्याओं से किसानों व आमजनों को राहत नही मिलती है तो, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानपुरा जल्द ही किसानों व आमजनों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग व शासन प्रशासन की रहेगी..!!
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |