|
इसके बाद मलिक युवक मुकेश नायक ने इस संबंध में कैंट थाने पर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। वही इस चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए अज्ञात बदमाश भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है की बाइक सवार तीन युवक उक्त शराब की दुकान के बाहर सुबह 4:00 बजे के करीब आकर खड़े होते हैं और बाइक उड़ने की योजना बनाते हैं। बाइक स्वरों तीन यूको में से एक युवक बाइक की तरफ जाता है और चंद सेकंड में ही बाइक का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट कर उड़ा ले जाता है बदमाश इस पूरे घटनाक्रम को महत्व 1 मिनट में ही अंजाम दे देते हैं और बाइक लेकर उड़ जाते हैं बाइक चोरी की घटना का अभी-अभी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में पीड़ित मुकेश का कहना है कि वारदात की जानकारी उसे तब पता चली जब सुबह बाइक को नही पाया, सीसी टीवी फुटेज देखने पर चोरी की जानकारी हुई। बाइक का क्रमांक राजे 35 एस क्यू 1199 है। मेरे द्वारा केंट थाने में शिकायत की गई है। |
नीमच। पिछले कई दिनों से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें सामने आ रही है। यह सिलसिला अभी बदस्तूर जारी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार अल सुबह करीब 4:00 बजे शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू रोड स्थित सुराही शराब की दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक को बदमाश चुराकर ले जाने में कामयाब रहा। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह बाइक मलिक ने अपनी बाइक को जहां पर रात में खड़ा किया था वहां नहीं पाया।
इसके बाद मलिक युवक मुकेश नायक ने इस संबंध में कैंट थाने पर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। वही इस चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए अज्ञात बदमाश भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है की बाइक सवार तीन युवक उक्त शराब की दुकान के बाहर सुबह 4:00 बजे के करीब आकर खड़े होते हैं और बाइक उड़ने की योजना बनाते हैं।
बाइक स्वरों तीन यूको में से एक युवक बाइक की तरफ जाता है और चंद सेकंड में ही बाइक का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट कर उड़ा ले जाता है बदमाश इस पूरे घटनाक्रम को महत्व 1 मिनट में ही अंजाम दे देते हैं और बाइक लेकर उड़ जाते हैं बाइक चोरी की घटना का अभी-अभी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मामले में पीड़ित मुकेश का कहना है कि वारदात की जानकारी उसे तब पता चली जब सुबह बाइक को नही पाया, सीसी टीवी फुटेज देखने पर चोरी की जानकारी हुई। बाइक का क्रमांक राजे 35 एस क्यू 1199 है। मेरे द्वारा केंट थाने में शिकायत की गई है।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |