|
एबांग एंगोगा इक्वेटोरियल गिनी में नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एएनआईएफ के डायरेक्टर है उनसे जुड़ा मामला जब प्रकाश में आया तो सरकार के होश उड़े गए इस पर देश के उपराष्ट्रपति टेओडोरो नगुएमा ओबियांग मंगुए ने सोमवार 4 नवंबर को ऐलान किया कि वो उन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर देंगे जिनकी पत्नियों के साथ एबांग एंगोगा ने संबंध बनाए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे घिनौने काम आचार संहिता और देश के नैतिक कानून का सीधे तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं एबांग एंगोगा से जुड़ा वीडियो सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल हुए इसके बाद धीरे.धीरे अलग.अलग सोशल मीडिया प्लेटॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम और टिक.टॉक पर तेजी से फैल गए इसके बाद स्थानीय सरकार ने दूरसंचार मंत्रालय रेगुलेटर और टेलीफोन कंपनियों को ऑर्डर दिया कि वो ऐसे आपत्तिजनक वीडियो को वायरल होने से रोक और 24 घंटे के भीतर सारे वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से हटा दे
|
मध्य अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एबांग एंगोगा नाम के एक हाई रैंकिंग अधिकारी के लगभग 400 अशलिल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है चौंकाने वाली बात ये है कि जिन महिलाओं के साथ एबांग ने शारीरिक संबंध बनाए हैं उनमें से कई ऐसे हे जो प्रमुख अधिकारियों की पत्नियो के साथ के है इसके अलावा इस शख्स ने अय्याशी के चक्कर में राष्ट्रपति की कजिन और बहन सहित पुलिस महानिदेशक और 20 से अधिक मंत्रियों वत्नियो से साथ संबंध बनाए हैं
एबांग एंगोगा इक्वेटोरियल गिनी में नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एएनआईएफ के डायरेक्टर है उनसे जुड़ा मामला जब प्रकाश में आया तो सरकार के होश उड़े गए इस पर देश के उपराष्ट्रपति टेओडोरो नगुएमा ओबियांग मंगुए ने सोमवार 4 नवंबर को ऐलान किया कि वो उन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर देंगे जिनकी पत्नियों के साथ एबांग एंगोगा ने संबंध बनाए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे घिनौने काम आचार संहिता और देश के नैतिक कानून का सीधे तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं
एबांग एंगोगा से जुड़ा वीडियो सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल हुए इसके बाद धीरे.धीरे अलग.अलग सोशल मीडिया प्लेटॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम और टिक.टॉक पर तेजी से फैल गए इसके बाद स्थानीय सरकार ने दूरसंचार मंत्रालय रेगुलेटर और टेलीफोन कंपनियों को ऑर्डर दिया कि वो ऐसे आपत्तिजनक वीडियो को वायरल होने से रोक और 24 घंटे के भीतर सारे वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से हटा दे
एबांग एंगोगा इक्वेटोरियल गिनी में नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एएनआईएफ के डायरेक्टर हैं वो दिखने में हैंडसम है इसके वजह से लोग उन्हें बेलो के नाम से पहचानते हैं वो शादीशुदा हैं इसके बावजूद 400 महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाला वीडियो का खुलासा होने वाकई में चौंकाने वाला है उनके पिता बाल्टासार एंगोंगा एडजो खुद सेंट्रल अफ्रीकन इकोनॉमिक एंड मॉनिटरी कम्यूनिटी आयोग के अध्यक्ष है
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |