|
ग्राम झांतला के हरसोरा परिवार के शिखर पुरुष समाजसेवी वह पूर्व सरपंच श्री रूपचंद जैन का गुरुवार शाम 5:00 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया जिनकी अंतिम शव यात्रा शुक्रवार प्रातः उनके निज आवास से निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में विभिन्न जाति समुदाय के लोगों ने भाग लिया आपकी अंतिम शव यात्रा श्री झंवरेश्वर महादेव शमशान घाट ले जाई गई जहां आपके पुत्र महावीर कुमार, प्रकाश चंद, रमेश चंद्र ,ललित कुमार, द्वारा आपको मुखाग्नि दी गई। |
ग्राम झांतला के हरसोरा परिवार के शिखर पुरुष समाजसेवी वह पूर्व सरपंच श्री रूपचंद जैन का गुरुवार शाम 5:00 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया जिनकी अंतिम शव यात्रा शुक्रवार प्रातः उनके निज आवास से निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में विभिन्न जाति समुदाय के लोगों ने भाग लिया आपकी अंतिम शव यात्रा श्री झंवरेश्वर महादेव शमशान घाट ले जाई गई जहां आपके पुत्र महावीर कुमार, प्रकाश चंद, रमेश चंद्र ,ललित कुमार, द्वारा आपको मुखाग्नि दी गई।
श्मशान घाट पर एक शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व सरपंच पारस जैन अध्यापक जम्मू कुमार जैन,संतोष धनोपिया ,धनपाल जैन ,पत्रकार एम,डी मंसूरी ,अध्यापक प्रभु लाल रेगर, सिंगोली भाजपा मंडल महामंत्री,महामंत्री पारस जैन सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन पूर्व सरपंच ओंकार लाल पटेल कछाला गौशाला के अध्यक्ष शंकरलाल धाकड़ पूरणमल गांधी सिंगोली, पुष्प चंद धनोतिया सिंगोली जनपद प्रतिनिधि व पत्रकार राजेश शर्मा झांतला द्वारा आपके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्य रूप से वक्ताओं ने कहा कि,श्री,रूपचंद जैन का कृतित्व वह व्यक्तित्व उच्च कोटि का,होकर
सादगी व,सद्भभावना भरा रहा है। आपने जो निस्वार्थ भाव से,परोपकार व परमार्थ की भावना से जो समाज सेवा की है। उसे झांतला सहित यह क्षेत्र कभी नहीं भूल पाऐगा। जीवन के अंतिम पड़ाव तक आपने जो जन सेवा का काम किया है। जिसमें मुख्य रूप से नेत्र चिकित्सा शिविर कछाला गौशाला में गौ सेवा का काम हो। या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,स्कूल में शिक्षा, के लिए,पशु चिकित्सालय आदि गांव की मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं के लिए हमेशा आवाज उठाई है। इसके लिए हमेशा नेताओं से निवेदन व लड़ाई तक लड़ी है। वह आपके प्रयासों से कई कामों को मुर्त रूप मिला है। श्री जैन 1977 में ग्राम के सरपंच पद पर भी रहे हैं। आपने गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से नेत्र शिविर कैंप आयोजित कर सैकड़ो हजारों अंधियारि आंखों में रोशनी लाने का काम किया है। श्री जैन द्वारा कोटा बूंदी मंदसौर आदि नैंत्रालय में भी शिविर आयोजित कर नेंत्र रोगियों के ऑपरेशन करवाए गए हैं। अब तक उनके द्वारा आयोजित नेंत्र शिवरों में 11000 लोगों की अंधियारी आंखों में रोशनी की किरण देखने को मिली है। आप की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। आपने जिस काम का बेड़ा उठाया उसे अंतिम रूप तक ले गए हैं। आपके जैसा समाजसेवी और कोई झांतला में भूतों ना भविष्यति नजर आता है। श्री जैन सात्विक जीवन के साथ जैन धर्म के कठोर नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन को सादगी वह शालीनता से निर्वाह किया। आपकी अंतिम यात्रा में भीड़ यह दर्शाती है। आपने जो जीवन में कमाया उसी के परिणाम को दर्शाती हैं। श्री जैन 90 वर्ष की उम्र में साइकिल से नेंत्र शिविर का प्रचार दवाइयां व चश्मे गरीबों व दीन दुखियों के घर तक पहुंचाने का कार्य संपादित करते थे। आज आपके निधन पर जिन आंखों में रोशनी हुई व हजारों गरीबों की आंखों से खुशी के आंसू आपको दुआएं दे रहे हैं। श्री जैन सरल, सहज ,मिलनसार, कर्तव्य ,निष्ठ,नेक, दिल, ईमानदार, व्यक्तित्व के धनी थे। आज आप हमारे बीच में नहीं है लेकिन आप देदिप्तीमांन होकर आकाश के फलक से हमेशाआपके आदर्श व विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। आपने जो बेड़ा उठाया उसे आपके परिवार या ग्रामवासी निरंतर चालू रखें यही आपके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम परमपिता परमात्मा से यह कामना करते हैं कि आपको अपने चरणों में स्थान दें। और जो परिवार पर वजृपात हुआ है। उसे सहन करने की शक्ति दें। आपके सात भाई वह पांच पुत्र व दो पुत्रियां थी। आपके निधन पर पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सकलेचा पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार किसान नेता राजकुमार अहीर सुरेश शर्मा रतनगढ़, भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, पूरण अहीर आदि कहीं भाजपा के नेताओं ने आपको दूरभास पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूरा परिवार आपके नक्शे कदम पर चल रहा है। आपकी इस अंतिम यात्रा में नीमच,कोटा, बूंदी, बिजोलिया ,बेंगु, रावतभाटा ,सिंगोली, चेची, थड़ोद, धनगांव ,कांकरिया तलाई, आदि गांवो से कहीं समाज जन उपस्थित हुए।
ग्राम के बालू लाल लक्ष्कार, शंभू दयाल शर्मा, ललित जैन, विमल जैन,प्रकाश जैन, दौलत राम राठौर बद्रीलाल सुथार कैलाश, सुथार, बद्री दास बैरागी,शंभू पंडित,डॉक्टर बलवीर राठौड़, मानक जैन, ऋषभ जैन, सूरजमल जैन, सुनील जैन, सुनील छिपा पदम जैन, अशोक जैन आदि हर धर्म के लोगों ने भाग लेकर आपको 2 मिनट का मौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजलि दी। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |