|
चाइनीज फटाके व विदेशी इलेक्ट्रॉनिक का करें बहिष्कार स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबन भारत अभियान की विभाग बैठक संपन्न हुई मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच के मालवा प्रांत के संयोजक डॉ. हरिओम वर्मा के मार्गदर्शन में विभाग बैठक का आयोजन 16 अक्टूबर को नपा सभागार में हुआ। बैठक में आगामी दीपावली के पर्व को देखते हुए चाइनीज फटाके व विदेशी इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आव्हान किया गया तथा भारत की परम्परा के अनुरूप मिट्टी के दीपक लगाने हेतु सबको प्रेरित करने की चर्चा हुई। बैठक में विभाग विस्तारक दिलीप व्यास, मंदसौर जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, नीमच जिला संयोजक अजय चौधरी उपस्थित थे। बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें जिला संपर्क प्रमुख डॉ. हेमंत नामदेव, वरिष्ठ आयाम प्रमुख वीरेंद्र आर्य, युवा आयाम प्रमुख डॉ. रजत जैन, स्वदेशी जागरण मंच जिला महिला कार्य प्रमुख निशा कुमावत, तहसील महिला कार्य प्रमुख पूजा ठाकुर, तहसील कार्य सहप्रमुख रेखा जोशी, कविता चौहान, मीनाक्षी पवार एवं शंकर भाटी को नीमच जिले की रामपुरा तहसील का संयोजक बनाया गया। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक महेंद्रसिंह राजावत, जिला सहसंयोजक दिलीप चौधरी, तहसील संयोजक अभिजीतसिंह मंडलोई, तहसील सहसंयोजक जितेंद्र पाटीदार, गोविंदसिंह सिसोदिया, प्रभुलाल प्रजापत, तहसील संपर्क प्रमुख देवेंद्र भारती, शुभम सारस्वत, किशन पांडे, सतीश बैरागी, नितेश माली, सीतामऊ तहसील संयोजक विशाल जाटव, नरेंद्र पाटीदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। |
चाइनीज फटाके व विदेशी इलेक्ट्रॉनिक का करें बहिष्कार स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबन भारत अभियान की विभाग बैठक संपन्न हुई मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच के मालवा प्रांत के संयोजक डॉ. हरिओम वर्मा के मार्गदर्शन में विभाग बैठक का आयोजन 16 अक्टूबर को नपा सभागार में हुआ। बैठक में आगामी दीपावली के पर्व को देखते हुए चाइनीज फटाके व विदेशी इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आव्हान किया गया तथा भारत की परम्परा के अनुरूप मिट्टी के दीपक लगाने हेतु सबको प्रेरित करने की चर्चा हुई। बैठक में विभाग विस्तारक दिलीप व्यास, मंदसौर जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, नीमच जिला संयोजक अजय चौधरी उपस्थित थे। बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें जिला संपर्क प्रमुख डॉ. हेमंत नामदेव, वरिष्ठ आयाम प्रमुख वीरेंद्र आर्य, युवा आयाम प्रमुख डॉ. रजत जैन, स्वदेशी जागरण मंच जिला महिला कार्य प्रमुख निशा कुमावत, तहसील महिला कार्य प्रमुख पूजा ठाकुर, तहसील कार्य सहप्रमुख रेखा जोशी, कविता चौहान, मीनाक्षी पवार एवं शंकर भाटी को नीमच जिले की रामपुरा तहसील का संयोजक बनाया गया। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक महेंद्रसिंह राजावत, जिला सहसंयोजक दिलीप चौधरी, तहसील संयोजक अभिजीतसिंह मंडलोई, तहसील सहसंयोजक जितेंद्र पाटीदार, गोविंदसिंह सिसोदिया, प्रभुलाल प्रजापत, तहसील संपर्क प्रमुख देवेंद्र भारती, शुभम सारस्वत, किशन पांडे, सतीश बैरागी, नितेश माली, सीतामऊ तहसील संयोजक विशाल जाटव, नरेंद्र पाटीदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |