झांतला समीपस्थ गांव,फताखेड़ी की आदिवासी बस्ती में जाकर नगर कांग्रेस कमेटी,झांतला द्वारा आदिवासियों के बीच में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गई। वह आदिवासी बस्ती में फल वितरण किए गए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर झांतला नगर कांग्रेस अध्यक्ष मानक जैन जिला सचिव एम,डी, मंसूरी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा आईटी सेल मीडिया प्रभारी मानक धाकड़ सेक्टर अध्यक्ष गोपाल धाकड़ फताखेड़ी द्वारा अगरबत्ती गुलाल मलयार्पणकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव एम,डी मंसूरी ने कहा देश को आजादी दिलाने में गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसे देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं गांधी जी ने अहिंसा को हथियार बनाकर देश को आजादी दिलाने में आपने जो संघर्ष किया वह जेल तक गए उसी की बदौलत लोगों का लगाव आपसे जुड़ता गया आपकी निस्वार्थ भावना सरलता सादगी सदा हमें प्रेरणा देती रहेंगी हम ऐसे महापुरुषों को कोटि-कोटि नमन करते हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया दोनों नेताओं ने सच्चाई व सच के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी सरलता पूर्वक जन कल्याण के कार्यों में अर्पित कर दिया देश को आगे बढ़ाने व आजादी दिलाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसे भारतवर्ष कभी नहीं भूल सकता भारत ही नहीं पूरा विश्व आज आपको श्रद्धा के साथ याद करता है। आपने देश को आजादी दिलाने के लिए कई प्रकार के आंदोलन कीये वह जेल तक गए इतना ही नहीं आपने समाज उत्थान छुआछूत आदि समाज में कई प्रकार के विकारों के प्रति लड़ाइयां लड़ी हैं। आपने देश की गरीबी को समझते हुए एक लंगोट में पूरी जिंदगी निकाल दी स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जी कद में छोटे थे लेकिन उनके कारनामे वह कार्य बहुत बड़े थे। जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे सभी का आभार सेक्टर अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ फताखेड़ी द्वारा माना गया उक्त कार्यक्रम में नारायण भील ,जमनालाल भील, श्यामलाल भील, गोपाल भील, नंदलाल भील, कमलेश बलाई, सेवाराम धाकड़, विजय कुमार हवलदार ,संजय, धाकड़, पन्नालाल धाकड़, नाथू बलाई आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट
|