|
अठाना । स्थानीय नगर निवासी रईस मोहम्मद शेख ए एस आई राजस्थान पुलिस को कल यहां राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द- ए- खाक किया गया ।
श्री शेख मिलनसार, व्यवहार कुशल व सभी के सुख- दुख में आगे रहने वाले होने से पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि जनसाधारण में भी अत्यंत लोकप्रिय थे । वे 59 वर्षिय थे एवं मई 2025 में सेवानिवृत होने वाले थे । वर्तमान में जिला पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ की अपराध शाखा में नियुक्त थे एवं विगत रात्रि 2 बजे उन्हें सीने में दर्द होने पर निंबाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका ।
अठाना कब्रिस्तान में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निंबाहेड़ा श्री बद्री लाल राव , थाना प्रभारी कोतवाली निंबाहेड़ा राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में श्री शेख की मृत देह पर पुष्प चक्र व तिरंगा अर्पित किया जाकर शोक की मातमी धुन के मध्य पांच फायर किए जाकर सलामी दी गई । इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश पुलिस जावद से एएसआई श्री चौहान दलबल सहित उपस्थित थे । पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ से भी पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे ।
श्री शेख की असामयिक मृत्यु का समाचार जैसे ही अठाना पहुंचा यहां का माहौल गमगीन हो गया एवं उनके जनाजे में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । स्वर्गीय श्री रईस मोहम्मद शेख अपने पीछे पुत्र अबरार शेख एवं दो पुत्रियां सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं |
अठाना । स्थानीय नगर निवासी रईस मोहम्मद शेख ए एस आई राजस्थान पुलिस को कल यहां राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द- ए- खाक किया गया ।
श्री शेख मिलनसार, व्यवहार कुशल व सभी के सुख- दुख में आगे रहने वाले होने से पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि जनसाधारण में भी अत्यंत लोकप्रिय थे । वे 59 वर्षिय थे एवं मई 2025 में सेवानिवृत होने वाले थे । वर्तमान में जिला पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ की अपराध शाखा में नियुक्त थे एवं विगत रात्रि 2 बजे उन्हें सीने में दर्द होने पर निंबाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका ।
अठाना कब्रिस्तान में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निंबाहेड़ा श्री बद्री लाल राव , थाना प्रभारी कोतवाली निंबाहेड़ा राम सुमेर मीणा के नेतृत्व में श्री शेख की मृत देह पर पुष्प चक्र व तिरंगा अर्पित किया जाकर शोक की मातमी धुन के मध्य पांच फायर किए जाकर सलामी दी गई । इसके
अतिरिक्त मध्यप्रदेश पुलिस जावद से एएसआई श्री चौहान दलबल सहित उपस्थित थे । पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ से भी पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे ।
श्री शेख की असामयिक मृत्यु का समाचार जैसे ही अठाना पहुंचा यहां का माहौल गमगीन हो गया एवं उनके जनाजे में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । स्वर्गीय श्री रईस मोहम्मद शेख अपने पीछे पुत्र अबरार शेख एवं दो पुत्रियां सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |