|
।
मंदसौर। भारत सरकार अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के द्वारा संचालित आठ दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग कैंप का आयोजन नारकंडा ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित किया गया था जिसमें मंदसौर सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के 22 छात्र छात्राएं, रतलाम जिले से 2 छात्र, द स्टडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर राजस्थान से 3 छात्र कुल 27 छात्र छात्राओं का दल मंदसौर से हाई एल्टीट्यूड एडवेंचर के लिए शिरकत की यह कोर्स डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान, के नेतृत्व में इंस्ट्रक्टर संदीप नेगी, पंकज चौहान, संतोष केंथला के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, कोर्स के दौरान कोर्स सीनियर पीयूष सिंगारे को बनाया गया जिसके नेतृत्व में प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपिंग, जूमांरिंग, टेंट पिचिंग, वेली क्रॉसिंग, रिवर क्रॉसिंग, रेस्क्यू, करवाया गया, और पर्वतारोहण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया यह सभी छात्र मंदसौर जिले से ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया के नेतृत्व में रवाना हुए। कोर्स के दौरान अंतिम दिन नारकंडा की हाईएस्ट पीक 11152 फीट हाइट पर हाटू पिक पहुंचकर पिक सबमिट किया और नवदुर्गा माता के दर्शन कर सुरक्षित बच्चे वापस कैंप एरिया पहुंचे। जहां अंतिम दिवस डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान एवं इंस्पेक्टर द्वारा ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान सभी प्रतिभागियों को बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया पूरे कोर्स के दौरान सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्तिकेय पमनानी को बेस्ट ट्रेनिंग का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सिस्टर अभया, विद्यालय मैनेजर फादर जॉनसन, जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के संरक्षक डॉक्टर क्षितिज पुरोहित, कुलदीप सिंह सिसोदिया, पदेन उपाध्यक्ष जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, सह सचिव जेनिश बर्डीया, कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ला, एनसीसी अधिकारी पुष्कर लाल चौधरी, स्काउट अधिकारी ललित परमार, डॉ राहुल सिंह सेंगर, रमेश खराड़ी, सुंदरलाल सिंगारे, आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की |
।
मंदसौर। भारत सरकार अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के द्वारा संचालित आठ दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग कैंप का आयोजन नारकंडा ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित किया गया था जिसमें मंदसौर सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के 22 छात्र छात्राएं, रतलाम जिले से 2 छात्र, द स्टडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर राजस्थान से 3 छात्र कुल 27 छात्र छात्राओं का दल मंदसौर से हाई एल्टीट्यूड एडवेंचर के लिए शिरकत की यह कोर्स डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान, के नेतृत्व में इंस्ट्रक्टर संदीप नेगी, पंकज चौहान, संतोष केंथला के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, कोर्स के दौरान कोर्स सीनियर पीयूष सिंगारे को बनाया गया जिसके नेतृत्व में प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपिंग, जूमांरिंग, टेंट पिचिंग, वेली क्रॉसिंग, रिवर क्रॉसिंग, रेस्क्यू, करवाया गया, और पर्वतारोहण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया यह सभी छात्र मंदसौर जिले से ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया के नेतृत्व में रवाना हुए। कोर्स के दौरान अंतिम दिन नारकंडा की हाईएस्ट पीक 11152 फीट हाइट पर हाटू पिक पहुंचकर पिक सबमिट किया और नवदुर्गा माता के दर्शन कर सुरक्षित बच्चे वापस कैंप एरिया पहुंचे। जहां अंतिम दिवस डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान एवं इंस्पेक्टर द्वारा ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान सभी प्रतिभागियों को बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया पूरे कोर्स के दौरान सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्तिकेय पमनानी को बेस्ट ट्रेनिंग का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सिस्टर अभया, विद्यालय मैनेजर फादर जॉनसन, जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के संरक्षक डॉक्टर क्षितिज पुरोहित, कुलदीप सिंह सिसोदिया, पदेन उपाध्यक्ष जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, सह सचिव जेनिश बर्डीया, कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ला, एनसीसी अधिकारी पुष्कर लाल चौधरी, स्काउट अधिकारी ललित परमार, डॉ राहुल सिंह सेंगर, रमेश खराड़ी, सुंदरलाल सिंगारे, आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |