|
अठाना । शांतिलाल चौहान ...पिछले महीनों संपूर्ण नीमच जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का अभियान चलाया गया । नगर अठाना में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सके हैं । पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधि व नागरिक कोई भी इस संबंध में रुचि नहीं ले रहा है ।
दूसरी ओर अठाना में शांति समिति व नगर सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन नहीं किया जाता है । नीमच जिले में 12 नगर परिषद् हैं । तीज- त्योहारों के पूर्व सभी में शांति समिति की बैठक होती है परंतु अठाना को छोड़ दिया जाता है । अभी भी यही हो रहा है । पर्व- त्योहारों का समय निकट है ।
पिछले मार्च माह में अठाना को छोड़कर जिले भर में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । जब समाचार पत्रों में यह समाचार प्रकाशित हुआ तो उसी दिन अठाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । उसके बाद आज तक पुलिस विभाग व राजस्व विभाग शांति समिति व नगर सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन नहीं कर रहे हैं ।
वैसे तो अठाना में पुलिस चौकी की मांग की जाती रही है परंतु जब तक इसकी स्थापना नहीं हो, तब तक पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था तो की ही जा सकती है । चीताखेड़ा ग्राम पंचायत है परंतु वहां पुलिस सहायता केंद्र है । अठाना तीन और से राजस्थान से घिरा है । समय-समय पर कंजरों द्वारा अपराध किए जाने की घटनाएं होती रहती हैं । इसके अतिरिक्त अनैतिक कार्य जैसे तस्करी व नशा संबंधी गतिविधियां भी होती रहती है । यहां नियमित गश्त भी नहीं की जाती है । इस कारण बाहरी व संदिग्ध लोगों से पूछताछ व रोक-टोक की कोई व्यवस्था नहीं होने से उनका आना-जाना लगा रहता है ।
जिला प्रशासन को तत्काल इन समस्याओं की और ध्यान देकर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश देना चाहिए |
अठाना । शांतिलाल चौहान ...पिछले महीनों संपूर्ण नीमच जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का अभियान चलाया गया । नगर अठाना में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सके हैं । पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधि व नागरिक कोई भी इस संबंध में रुचि नहीं ले रहा है ।
दूसरी ओर अठाना में शांति समिति व नगर सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन नहीं किया जाता है । नीमच जिले में 12 नगर परिषद् हैं । तीज- त्योहारों के पूर्व सभी में शांति समिति की बैठक होती है परंतु अठाना को छोड़ दिया जाता है । अभी भी यही हो रहा है । पर्व- त्योहारों का समय निकट है ।
पिछले मार्च माह में अठाना को छोड़कर जिले भर में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । जब समाचार पत्रों में यह समाचार प्रकाशित हुआ तो उसी दिन अठाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । उसके बाद आज तक पुलिस विभाग व राजस्व विभाग शांति समिति व नगर सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन नहीं कर रहे हैं ।
वैसे तो अठाना में पुलिस चौकी की मांग की जाती रही है परंतु जब तक इसकी स्थापना नहीं हो, तब तक पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था तो की ही जा सकती है । चीताखेड़ा ग्राम पंचायत है परंतु वहां पुलिस सहायता केंद्र है । अठाना तीन और से राजस्थान से घिरा है । समय-समय पर कंजरों द्वारा अपराध किए जाने की घटनाएं होती रहती हैं । इसके अतिरिक्त अनैतिक कार्य जैसे तस्करी व नशा संबंधी गतिविधियां भी होती रहती है । यहां नियमित गश्त भी नहीं की जाती है । इस कारण बाहरी व संदिग्ध लोगों से पूछताछ व रोक-टोक की कोई व्यवस्था नहीं होने से उनका आना-जाना लगा रहता है ।
जिला प्रशासन को तत्काल इन समस्याओं की और ध्यान देकर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश देना चाहिए
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |