|
अठाना । स्थानीय नगर में कल बुधवार दोपहर में एका एक नगर परिषद का अमला उप यंत्री आर एन मंदारा स्टाफ से दिनेश संगीत ला गजराज सिंह चौहान नवीन बैरागी कमलेश चौहान पवन धाकड़ रूपेश धाकड़ दशरथ पुरोहित जितमल बन्ना लाल सहित पूरा स्टाफ स्वच्छता निरीक्षक निर्मल माली स्वच्छता कर्मचारीयों जावद आरक्षी केंद्र से पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार पर दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ज्ञात रहे नगर में पुलियां श्रीराम चौक से बस स्टैंड बाजार आगे राधेनगर चौक तक प्रतिदिन शाम पांच बजे से आठ बजे तक बड़ी संख्या में दो चार पहिया वाहनों का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। आम नागरिकों राहगीरों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं पैदल चलने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों मुसीबतें का सामना करना पड़ रहा था । नगर परिषद से निरंतर नागरिकों द्वारा मुख्य बाजार से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी । उक्त मांग को मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा द्वारा गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के पश्चात उपयंत्री रामनारायण मंदारा के नेतृत्व में टीम गठित कर नगर के प्रमुख मुख्य बाजार का अवैध अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिये गये । कल बुधवार दोपहर में नगर परिषद का अमला गंभीरी नदी की पुलिया से लेकर बस स्टैंड बस स्टैंड से राधे नगर तक कि दुकानों के सामने टीन शेड चबूतरे आदि बिना अनुमति के निर्माण किए गए थे । उन्हें परिषद के कर्मचारियों द्वारा हथौड़े चलाकर सबको तोड़े गए एवं टीन सेट हटाए गए । अनेक दुकानदारों ने स्वेच्छा से पहले ही अपने टीन सेट हटा दिए थे । बाकी के आज हटाए गए । इनमें नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रिंका सचिन जैन की दुकानों के आगे के टीन सेट पूर्व में हटाए गए थे । चबूतरी आज हटाई गई है । शेष रहे दुकानदारों ने एक-दो दिन की मोहलत मांगी वह मोहलत देते हुए उन्हें समय सीमा में अपने टीन शेड और अवैध अतिक्रमण हटाले अन्यथा परिषद स्वयं अतिक्रमण हटाने का हर्जाना दुकानदारों से वसूल करेगी । यह कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी । नगर के नागरिकों ने नगर परिषद की इस जनहित की कार्रवाई का स्वागत करते हुए बिना भेदभाव के और भी जहां जो भी अतिक्रमण है उन्हें हटाने की मांग की गई है । आगामी दिनों में स्कूलों के बालक बालिकाओं जिनकी संख्या ढाई से तीन हजार के लगभग हैं । प्रतिदिन शालाओं स्कूलों में आना-जाना बना रहेगा । आम नागरिकों का भी आना-जाना बढ़ जाएगा । ऐसे में सड़क मार्ग पूरी तरह यातायात भी चलता रहे और पैदल चलने वालों को भी कोई परेशानी नहीं आए इस बात को ध्यान रखा जाए एवं सब्जी विक्रेताओं को भी पानी पुरी वालों को भी व्यवस्थित लाइनिंग में खड़े रहने के सख्त निर्देश दिए जाएं। प्रतिदिन इस मुख्य बाजार पर लाइनिंग सफेदा प्रतिदिन डाले जाने की मांग भी नागरिकों द्वारा नगरपरिषद से की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा उप यंत्री आर एन मंदारा ने सभी व्यवसायिक दुकानदारों से अपील करते हुए बतलाया है कि कोई भी व्यावसायिक दुकानदार अपनी दुकान के सामने अपने ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित एक साइड में खड़े रखवाने चाय होटल वालों भी फर्नीचर अपनी दुकान के अंदर ही रखें । सब्जी ठेला वाले भी अनावश्यक रास्ते में अपने ठेले खड़े ना करते हुए एक साईड में खड़े करें । एवं वाहनों की भीड़ न लगे पानी पुरी वालों के यहां दूध डेयरीयों के यहां यातायात की परेशानी होती है । अतः उनके ग्राहकों के वाहनों को वहां व्यवस्थित खड़े रखे जाएं । अन्यथा नगर परिषद द्वारा पंचनामें बनाए जाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी की जाएगी।। नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रिंका सचिन जैन ने भी एक जानकारी में बताया है कि उक्त बाजार में सीसी निर्माण किया जाना है । इसी के साथ नाले निर्माण भी निर्मित होंगे । बहुत वर्षों से यहां के नागरिक परेशान हैं यातायात का दबाव भी प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है । इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा द्वारा भादवा माता सरवानिया जावद अठाना चडोंल तक सड़क मार्ग लंबाई 50 किलोमीटर है ओर लागत 70 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी उक्त सड़क का निर्माण तेजी से जारी है । उक्त योजना प्रारूप में अठाना नगर में भी सीसी निर्माण किया जाना है । इस हेतु सड़क मार्ग चौड़ीकरण पुर्व में ही प्रस्तावित है । किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा । नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । सभी नगर के नागरिक एवं बाजार के व्यापारी गण नगर परिषद के इस नवीन सीसी रोड़ कार्य में सहयोग प्रदान करें । ताकि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ नगर बनाए जा सके । नगर में एक और ब्रिज 3 करोड़ 76 लाख की लागत से बनकर तैयार हो चुका है। शीघ्र ही विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा से ब्रिज के बायपास का जो शेष डामरीकरण कार्य है वह शीघ्र पूरा कराया जाएं की मांग की गई है। ताकि बड़े वाहनों को उस बायपास मार्ग पर चलाएं जाएंगे |
अठाना । स्थानीय नगर में कल बुधवार दोपहर में एका एक नगर परिषद का अमला उप यंत्री आर एन मंदारा स्टाफ से दिनेश संगीत ला गजराज सिंह चौहान नवीन बैरागी कमलेश चौहान पवन धाकड़ रूपेश धाकड़ दशरथ पुरोहित जितमल बन्ना लाल सहित पूरा स्टाफ स्वच्छता निरीक्षक निर्मल माली स्वच्छता कर्मचारीयों जावद आरक्षी केंद्र से पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार पर दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ज्ञात रहे नगर में पुलियां श्रीराम चौक से बस स्टैंड बाजार आगे राधेनगर चौक तक प्रतिदिन शाम पांच बजे से आठ बजे तक बड़ी संख्या में दो चार पहिया वाहनों का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। आम नागरिकों राहगीरों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं पैदल चलने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों मुसीबतें का सामना करना पड़ रहा था । नगर परिषद से निरंतर नागरिकों द्वारा मुख्य बाजार से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी । उक्त मांग को मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा द्वारा गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के पश्चात उपयंत्री रामनारायण मंदारा के नेतृत्व में टीम गठित कर नगर के प्रमुख मुख्य बाजार का अवैध अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिये गये । कल बुधवार दोपहर में नगर परिषद का अमला गंभीरी नदी की पुलिया से लेकर बस स्टैंड बस स्टैंड से राधे नगर तक कि दुकानों के सामने टीन शेड चबूतरे आदि बिना अनुमति के निर्माण किए गए थे । उन्हें परिषद के कर्मचारियों द्वारा हथौड़े चलाकर सबको तोड़े गए एवं टीन सेट हटाए गए । अनेक दुकानदारों ने स्वेच्छा से पहले ही अपने टीन सेट हटा दिए थे । बाकी के आज हटाए गए । इनमें नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रिंका सचिन जैन की दुकानों के आगे के टीन सेट पूर्व में हटाए गए थे । चबूतरी आज हटाई गई है । शेष रहे दुकानदारों ने एक-दो दिन की मोहलत मांगी वह मोहलत देते हुए उन्हें समय सीमा में अपने टीन शेड और अवैध अतिक्रमण हटाले अन्यथा परिषद स्वयं अतिक्रमण हटाने का हर्जाना दुकानदारों से वसूल करेगी । यह कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी । नगर के नागरिकों ने नगर परिषद की इस जनहित की कार्रवाई का स्वागत करते हुए बिना भेदभाव के और भी जहां जो भी अतिक्रमण है उन्हें हटाने की मांग की गई है । आगामी दिनों में स्कूलों के बालक बालिकाओं जिनकी संख्या ढाई से तीन हजार के लगभग हैं । प्रतिदिन शालाओं स्कूलों में आना-जाना बना रहेगा । आम नागरिकों का भी आना-जाना बढ़ जाएगा । ऐसे में सड़क मार्ग पूरी तरह यातायात भी चलता रहे और पैदल चलने वालों को भी कोई परेशानी नहीं आए इस बात को ध्यान रखा जाए एवं सब्जी विक्रेताओं को भी पानी पुरी वालों को भी व्यवस्थित लाइनिंग में खड़े रहने के सख्त निर्देश दिए जाएं। प्रतिदिन इस मुख्य बाजार पर लाइनिंग सफेदा प्रतिदिन डाले जाने की मांग भी नागरिकों द्वारा नगरपरिषद से की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा उप यंत्री आर एन मंदारा ने सभी व्यवसायिक दुकानदारों से अपील करते हुए बतलाया है कि कोई भी व्यावसायिक दुकानदार अपनी दुकान के सामने अपने ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित एक साइड में खड़े रखवाने चाय होटल वालों भी फर्नीचर अपनी दुकान के अंदर ही रखें । सब्जी ठेला वाले भी अनावश्यक रास्ते में अपने ठेले खड़े ना करते हुए एक साईड में खड़े करें । एवं वाहनों की भीड़ न लगे पानी पुरी वालों के यहां दूध डेयरीयों के यहां यातायात की परेशानी होती है । अतः उनके ग्राहकों के वाहनों को वहां व्यवस्थित खड़े रखे जाएं । अन्यथा नगर परिषद द्वारा पंचनामें बनाए जाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी की जाएगी।। नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रिंका सचिन जैन ने भी एक जानकारी में बताया है कि उक्त बाजार में सीसी निर्माण किया जाना है । इसी के साथ नाले निर्माण भी निर्मित होंगे । बहुत वर्षों से यहां के नागरिक परेशान हैं यातायात का दबाव भी प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है । इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा द्वारा भादवा माता सरवानिया जावद अठाना चडोंल तक सड़क मार्ग लंबाई 50 किलोमीटर है ओर लागत 70 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी उक्त सड़क का निर्माण तेजी से जारी है । उक्त योजना प्रारूप में अठाना नगर में भी सीसी निर्माण किया जाना है । इस हेतु सड़क मार्ग चौड़ीकरण पुर्व में ही प्रस्तावित है । किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा । नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । सभी नगर के नागरिक एवं बाजार के व्यापारी गण नगर परिषद के इस नवीन सीसी रोड़ कार्य में सहयोग प्रदान करें । ताकि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ नगर बनाए जा सके । नगर में एक और ब्रिज 3 करोड़ 76 लाख की लागत से बनकर तैयार हो चुका है। शीघ्र ही विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा से ब्रिज के बायपास का जो शेष डामरीकरण कार्य है वह शीघ्र पूरा कराया जाएं की मांग की गई है। ताकि बड़े वाहनों को उस बायपास मार्ग पर चलाएं जाएंगे
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |